टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले मैं कोई बयान नहीं दूंगा: हरभजन सिंह - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले मैं कोई बयान नहीं दूंगा: हरभजन सिंह

शोएब अख्तर ने भी हरभजन सिंह को सलाह दी है कि इस मुकाबले को लेकर वो कोई भी भविष्यवाणी ना करें।

image credit-Getty images
image credit-Getty images

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले भविष्यवाणी करने से परहेज किया है। बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 23 अक्टूबर को खेलेगा।

इन दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला था जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। हरभजन सिंह ने उस समय कहा था कि, ‘पाकिस्तान को भारतीय टीम को पहले ही जीत दे देनी चाहिए क्योंकि उन्होंने ना तो कभी 50 ओवर वर्ल्ड कप में भारत को मात दी है और ना ही टी-20 वर्ल्ड कप में।

हरभजन ने इस मुकाबले से पहले कहा था कि, ‘मैंने शोएब अख्तर को कहा था कि पाकिस्तान को इस मुकाबले में भाग नहीं लेना चाहिए क्योंकि उन्होंने आज तक भारत को वर्ल्ड कप में मात नहीं दी है। वो फिर से खेलेंगे और फिर हारेंगे और आप फिर दुखी होंगे। हमारी टीम काफी मजबूत है और काफी ताकतवर भी और आपकी टीम को आराम से हरा सकती है। लेकिन इस मुकाबले में पाकिस्तान ने इंडिया को 10 विकेट से मात दी थी जिसके बाद हरभजन को अति आत्मविश्वासी होने के कारण आलोचना का शिकार होना पड़ा था।

अब देखते हैं कि आने वाले मुकाबले में क्या होता है: हरभजन सिंह ने आगामी भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में कही ये बात

हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच हुई बातचीत के दौरान भारत के पूर्व स्पिनर ने कहा कि, ‘हमारे पास अभी एक और टी-20 वर्ल्ड कप है जो इस साल होने वाला है। इस मुकाबले को लेकर में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा और ना ही ये कहूंगा कि इन दोनों टीमों में कौन जीत दर्ज करता है।

मौका-मौका हो या कुछ और लेकिन इस बार मैं इसलिए कुछ नहीं कहना चाहूंगा क्योंकि पिछली बार मुकाबले के बाद काफी बुरी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। शोएब अख्तर ने भी हरभजन सिंह को सलाह दी है कि इस मुकाबले को लेकर वो कोई भी भविष्यवाणी ना करें।

भारत और पाकिस्तान ने हाल ही में लिमिटेड ओवर्स मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जहां एक तरफ भारत ने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज में बराबरी पर खत्म की। वहीं पाकिस्तान ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। जैसे-जैसे वर्ल्ड कप पास आ रहा है दोनों टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ढूंढ रही है जो इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिला सके।

close whatsapp