Asia Cup 2023: IND v SL: आज बारिश की वजह से टीम इंडिया पहुंचेगी Final में, पाकिस्तान होगा बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: IND v SL: आज बारिश की वजह से टीम इंडिया पहुंचेगी Final में, पाकिस्तान होगा बाहर

अगर पिच की बात करें तो कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम आमतौर पर स्पिनरों के लिए बेहतर रहा है, साथ ही यहां बल्लेबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है।

Dasun Shanaka and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Dasun Shanaka and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

11 सितंबर को खेले गए एशिया कप 2023 के शानदार मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि अब भारतीय टीम को 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबला खेलना है। अगर भारत इस मैच को अपने नाम कर लेता है तो वो एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं श्रीलंका भी इस मैच को जीतना चाहेगा। अगर श्रीलंका भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर लेता है तो वो पहली टीम होगी इस सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली।

भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला बारिश की वजह से काफी प्रभावित हुआ था और इसी वजह से इस मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया था। हालांकि भारत और श्रीलंका के बीच के मुकाबले में रिजर्व डे नहीं रखा गया है और आज हम आपको बताते हैं कि क्या इस मैच में भी बारिश खलल डालेगी या नहीं।

भारत और श्रीलंका के बीच के मौसम की रिपोर्ट के बारे में जाने यहां:

श्रीलंका के खिलाफ ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भी यहां पर था लेकिन बारिश की वजह से यहां पर पहले दिन मैच पूरा नहीं हो पाया। ऐसे में अब श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी बारिश होने की सम्भावना है। इस मैच में भी भारी बारिश होने की संभावना है। 12 सितंबर को भी कोलंबो में बारिश होगी और यह एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है।

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

वहीं अगर पिच की बात करें तो कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम आमतौर पर स्पिनरों के लिए बेहतर रहा है, साथ ही यहां बल्लेबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है। पावरप्ले के ओवर बल्लेबाजों के लिए महत्वपूर्ण होंगे। लगातार हो रही बारिश के कारण पिच पर नमी हो सकती है, जिसका फायदा गेंदबाज उठाना चाहेंगे। भारतीय समयनुसार मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

भारत vs श्रीलंका मैच का लाइव प्रसारण

IND vs SL मैच का लाइव प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

भारत बनाम श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (IND vs SL Live Streaming)

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन: (Playing XI)

भारत:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

संभावित प्लेइंग इलेवन: (Playing XI)

श्रीलंका:

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

IND vs SL हेड टू हेड: (IND vs SL Head to Head)

खेले गए – 165, भारत – 96, श्रीलंका – 57, टाई – 1, कोई रिजल्ट नहीं – 11

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए