आईपीएल के अगले सीजन में CSK का हिस्सा नहीं रहेंगे यह तीन खिलाड़ी 

 1. महिश तीक्षणा आईपीएल के मौजूदा सीजन  के 12 मैचों में 32.36 के औसत और 7.91 की इकॉनमी से महिश तीक्षणा सिर्फ 11 विकेट ही ले पाए हैं। 

2. मोइन अली आईपीएल के इस सीजन में मोइन अली का प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है। मोइन अली 10 इनिंग में 17.71 के औसत से सिर्फ 124 रन ही बना पाए हैं। 

3. अंबाती रायडू आईपीएल के इस सीजन के 11 इनिंग में अंबाती रायडू 15.44 के खराब औसत से 139 रन बना पाए हैं। 

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर-1 जीतकर 10वीं बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है। 

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृ्त्व में चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन पांचवा टाइटल अपने नाम कर सकती है। 

इन पांच कारणों के चलते पांचवा आईपीएल टाइटल जीतेगी कैप्टून कूल धोनी की टीम 'CSK'