इन पांच कारणों के चलते पांचवा आईपीएल टाइटल जीतेगी कैप्टून कूल धोनी की टीम 'CSK'
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर-1 जीतकर 10वीं बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है।
1. गेंदबाजी है बड़ी ताकत- मथिशा पथिराना, तुषार देशपांडे के रूप में टीम के पास युवा ताकत है। वहीं दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा के चलते टीम पहले ही शानदार थी।
2. खिलाड़ियों को बैक करने से मिली सफलता-तुषार देशपांडे सीजन के शुरूआत में खराब नजर आए थे। लेकिन मैनेजमेंट ने उन्हें बैक किया और वह सीजन में अब तक 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
3. शानदार है बैटिंग ऑर्डर-ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों के रूप में CSK का बैटिंग ऑर्डर कमाल का है।
4. कैप्टन धोनी का छाया है जलवा-धोनी इस सीजन में अब तक 34.67 के औसत से 104 बना चुके हैं। जिसमें 10 छक्के और तीन चौके शामिल है।
5. पथिराना हैं टीम के सबसे बड़े हथियार-मथिशा पथिराना इस सीजन कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। 20 वर्षीय पथिराना अब तक 11 मैचों में 17 विकेट अपने नाम चर चुके हैं।
IPL 2023 के 5 उभरते युवा खिलाड़ी जिन्हें जल्द ही मिलेगा टीम इंडिया में मौका