भारत के अगले 'विराट कोहली' बनने का दावा ठोक रहे हैं यह 3 युवा आईपीएल सितारे
विराट कोहली ने आईपीएल के इस सीजन के 14 मैचों में 639 रन बनाए हैं।
विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और आगामी क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत के लिए बड़े मैच विनर साबित होंगे।
1. शुभमन गिल
शुभमन गिल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में गिल अब तक 851 रन बना चुके हैं।
2. यश्सवी जासवाल
यश्सवी ने आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी है। यश्सवी कोहली की तरह आक्रमक अंदाज में गेंदबाजों पर प्रहार करते नजर आते हैं।
3. रूतुराज गायकवाड़
CSK के लिए मौजूदा सीजन में रूतुराज शानदार खेल दिखा रहे हैं। टीम इंडिया में रूतुराज अगले विराट कोहली बनने की पूरी काबिलियत रखते हैं।
आईपीएल के अगले सीजन में CSK का हिस्सा नहीं रहेंगे यह तीन खिलाड़ी
Learn more