युवराज सिंह ने फादर्स-डे के मौके पर अपने बेटे के नाम का खुलासा करने के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो - क्रिकट्रैकर हिंदी

युवराज सिंह ने फादर्स-डे के मौके पर अपने बेटे के नाम का खुलासा करने के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

जनवरी 2022 में युवराज सिंह ने पिता बनने की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की थी।

Yuvraj Singh with his family (Photo Source: Instagram/Yuvraj Singh)
Yuvraj Singh with his family (Photo Source: Instagram/Yuvraj Singh)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और शानदार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 19 जून 2022 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने अपने बेटे का नाम फैंस को बताया। युवराज ने इस पोस्ट में अपने बेटे की तस्वीर को भी साझा किया। बता दें कि युवराज सिंह ने अपने बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह रखा है। वह 25 जनवरी 2022 को पिता बने थे, जिसकी जानकारी उनकी पत्नी हेजल कीच की तरफ से सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की गई थी।

अब युवराज ने फादर्स-डे के मौके पर शेयर किए गए अपने पोस्ट में लिखा कि, इस दुनिया में आपका स्वागत है। जिसमें युवराज सिंह ने अपने इस भावुक पोस्ट में अपने बेटे को लेकर लिखा कि, हर मुस्कान के साथ लगता है जैसे सितारों के बीच आपका नाम लिखा होता है। युवी ने बताया कि जब हेजल अस्पताल में ओरियन को जन्म देने वाली थी तो उसी समय उनके दिमाग में बेटे का यह नाम रखने का ख्याल आया था।

युवी ने शेयर किया यह पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर युवराज सिंह ने बेटे की तस्वीर और उसके नाम का खुलासा करने के साथ कैप्शन में लिखा कि, दुनिया में आपका स्वागत है ओरियन कीच सिंह। मम्मी और डैडी को अपने छोटे “पुत्तर” से प्यार है। हर मुस्कान के साथ आपकी आंखें टिमटिमाती हैं, जैसे सितारों के बीच आपका नाम लिखा होता है।” इसके साथ उन्होंने #हैप्पीफादर्सडे भी लिखा।

बता दें कि युवराज सिंह और हेजल कीच ने साल 2016 में 30 नवम्बर के दिन शादी की थी। इसके बाद से ही उनके फैंस इस अच्छी खबर का इंतजार कर रहे थे। हालांकि यह खबर 25 जनवरी 2022 को मिली, जब युवराज की पत्नी हेजल ने एक बच्चे को जन्म दिया।

जिसको लेकर युवराज ने उस समय ट्वीट के जरिए लिखा था कि, ‘हमारे सभी फैंस, परिवार और दोस्तों के लिए, हमें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि, आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है। हम इस आशीर्वाद के लिए भगवान को धन्यवाद देते हुए अपने बच्चे का दुनिया में स्वागत करते हैं और चाहते हैं कि, आप हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।’

close whatsapp