'मैं और रोहित शर्मा जानते हैं, टीम संयोजन क्‍या होना चाहिए'- आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर द्रविड़ का बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं और रोहित शर्मा जानते हैं, टीम संयोजन क्‍या होना चाहिए’- आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर द्रविड़ का बयान

टी-20 वर्ल्डकप 2022 अक्टूबर में खेला जाएगा।

Rahul Dravid. (Photo Source: BCCI)
Rahul Dravid. (Photo Source: BCCI)

वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में भारत के लिए काफी चीजें अच्छी हुई, और आगमी वर्ल्ड कप के नजरिए से देखें को तो टीम को कई सवालों का जवाब मिल गया होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के समापन के बाद भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ से आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर सवाल किये गए जिसका जवाब उन्होंने काफी सहज तरीके से दिया।

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर राहुल द्रविड़ ने बताया टीम इंडिया का प्लान

मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “मुझे लगता है कि मेरे और रोहित तथा चयनकर्ताओं और प्रबंधन के बीच इसको (टीम संयोजन) लेकर स्पष्ट तस्वीर है। मुझे नहीं लगता कि इसका कोई तय फार्मूला है, लेकिन हम (टी20 वर्ल्ड कप के लिए) संयोजन और संतुलन को लेकर काफी हद तक स्पष्ट हैं। हम इसी के इर्द गिर्द टीम को तैयार कर रहे हैं और खिलाड़ियों के कार्यभार को संतुलित कर रहे हैं।”

द्रविड़ ने यह भी कहा कि, “ऑस्‍ट्रेलिया के लिये हमें कैसा कौशल चाहिए उसको लेकर हमारी राय स्पष्ट है जिसके आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं। हमने कोई निश्चित फार्मूला नहीं बनाया है लेकिन हम सभी को उचित मौका देना चाहते हैं।” बता दें कि पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, टीम लीग स्टेज से ही वर्ल्ड कप ने बाहर गई थी।

उस वर्ल्ड कप के समाप्त होने के बाद ही हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया का कार्यभार संभाला था। बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ की सबसे बड़ी परीक्षा ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान होगी। इस वर्ल्ड कप में टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे और उनसे भी फैंस को काफी उम्मीदें होगी।

2022 का वर्ल्ड कप अक्टूबर में खेला जाएगा, जहां भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा। एक बार फिर फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला देखने को मिलेगा। यह मैच 24 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट स्टडियम में खेला जायेगा।

close whatsapp