‘वहां तमाशा चल रहा है’ नागुपर टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ द्वारा भारतीय गेंदबाजों को अंगूठा दिखाने पर बरसे एलन बाॅर्डर
नागुपर टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंद था।
अद्यतन - Feb 12, 2023 12:20 pm

बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हरा दिया है। बता दें कि नागपुर में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की है। साथ ही भारत की बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी का ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के पास कोई जबाव नहीं था।
बता दें कि मैच में रवींद्र जडेजा और रवि अश्विन ने मिलकर कुल 15 विकेट निकाले और ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी। तो वहीं मैच के दौरान एक ऐसी भी घटना देखने को मिली जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारतीय गेंदबाजों को थम्सअप (अंगूठा) दिखाते हुए नजर आए थे।
बता दें कि नागुपर टेस्ट मैच में एक ओवर के दौरान जडेजा ने स्टीव स्मिथ को लगातार ऑफ स्टंप के आस-पास गेंदबाजी की थी, इस दौरान वह काफी गेंदों पर बीट हुए और उन्होंने जडेजा को थम्सअप दिखाया। दूसरी तरफ इसी बात को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलन बाॅर्डर खासा नाराज दिखे हैं और उन्होंने स्टीव स्मिथ की जमकर क्लास लगा दी है।
एलन बाॅर्डर ने स्मिथ को लताड़ा
बता दें कि फाॅक्स न्यूज की एक खबर के अनुसार नागपुर टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन को लेकर एलन बाॅर्डर ने बड़ा बयान दिया है। बाॅर्डर ने कहा, जिस वक्त वे (भारतीय गेंदबाज) हमें बीट कर रहे थे, तब हम उन्हें थम्सअप दे रहे थे। वहां क्या तमाशा चल रहा था। यह बहुत ही हसने वाली बात है। हम किसी को थम्सअप दे रहे हैं…ब्लडी हैल।
तो वहीं आपको मैच के बारे में बताएं तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 177 रन बनाए तो इसके जबाव में भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे मात्र 91 रन पर सिमट गई और भारत ने मैच को पारी और 132 रनों से जीत लिया।