वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ होने वाले सीरीज को लेकर किया टीम का ऐलान, यहां देखें प्लेयर्स की पूरी लिस्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ होने वाले सीरीज को लेकर किया टीम का ऐलान, यहां देखें प्लेयर्स की पूरी लिस्ट

इस समय विंडीज के सभी खिलाड़ी जिम्बाव्बे में खेले जा रहे World Cup 2023 qualifiers को लेकर व्यस्त हैं।

West Indies (Photo Source: Twitter)
West Indies (Photo Source: Twitter)

अगले महीने से टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ टी20, टेस्ट मैच और ODI मैच खेलती नजर आएगी। जिसको लेकर दोनों ही टीमें तैयारियों में लगी हुई है। इस बीच वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के लिए अपने ट्रेनिंग स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। बता दें इस स्क्वॉड में जेसन होल्डर, कायले मार्यस, अल्जारी जोसेफ और रोस्टन चेस उस 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं।

हालांकि इस समय विंडीज के सभी खिलाड़ी जिम्बाव्बे में खेले जा रहे World Cup 2023 qualifiers को लेकर व्यस्त हैं। दरअसल 9 जुलाई को टूर्नामेंट खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट टीम का हिस्सा बनेंगे।

वहीं इस बीच आज से एंटिगा में ट्रेनिंग कैंप शुरू होने जा रहा है। इसमें कप्तान क्रेग ब्रैथवेट के अलावा जरमैन ब्लैकवुड, तेगनारायण चंद्रपाल, रकीम कॉनवॉल, जोशुआ डि सिल्वा, अकीम जॉर्डन, शैनन गैब्रियल और केमार रोच के अलावा कई खिलाड़ी शामिल हैं।

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ होने  के लिए किया टीम का ऐलान 

वहीं क्रिकेट वेस्टइंडीज का कहना है कि सेलेक्शन पैनल ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले प्रैक्टिस सेशन कैंप के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। वहीं इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

साथ ही कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, जिसके लेकर भारतीय चयनकर्ताओं की काफी आलोचनाएं हुई हैं। हालांकि टीम इंडिया को इस बार विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या से काफी उम्मीद होगी। बता दें 12 जुले से 16 जुलाई तक पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा और फिर दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से 24 जुलाई के बीच खेला जाना है। इसके बाद वनडे और फिर टी20 सीरीज खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज स्क्वॉड इस प्रकार हैं:

क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक अथनाजे, जरमैन ब्लैकवुड, तेगनारायण चंद्रपाल, क्रुमाह बोनर, रकीम कॉनवॉल, जोशुआ डि सिल्वा, शैनन गैब्रियल, एंडरसन फिलिप, कावेम होडगे, अकीम जॉर्डन, जैर मैक्लिस्टर, जोमेल वैरिकन, किर्क मैकेंजी, मारक्निो मिंडले, रेमन रेफर, केमार रोच, जेडन सील्स।

यहां पढ़ें : CWC Qualifiers 2023: Sean Williams के तीसरे शतक के साथ वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफिकेशन 

close whatsapp