यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास - क्रिकट्रैकर हिंदी

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने एकबार फिर से अपने बल्ले से दिया सभी आलोचकों को जवाब।

Chris Gayle. (Photo Source: Twitter)
Chris Gayle. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट में यूनिवर्स बॉस के नाम से पहचाने जाने वाले वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में इतिहास रचते हुए इस फॉर्मेट में 14,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। गेल ने इस मैच में 38 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम योगदान देने का काम किया था। हम आपको इस आर्टिकल में क्रिस गेल के अभी तक के टी-20 रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं।

इस तरह 14,000 रन तक पहुंचे क्रिस गेल

रन कितनी पारियां बनाम मैच का दिन
1000 35 दिल्ली डेयरडेविल्स 29 मार्च 2010
2000 64 चेन्नई सुपर किंग्स 15 मई 2011
3000 87 राजशाही रॉयल्स 10 फरवरी 2012
4000 107 न्यूजीलैंड 30 जून 2012
5000 132 दिल्ली डेयरडेविल्स 16 अप्रैल 2013
6000 162 किंग्स इलेवन पंजाब 28 अप्रैल 2014
7000 192 कोलकाता नाइट राइडर्स 11 अप्रैल 2015
8000 213 सेंट लूसिया जूक्स 7 जुलाई 2015
9000 249 सनराइजर्स हैदराबाद 29 मई 2016
10000 285 गुजरात लायंस 18 अप्रैल 2017
11000 314 ढाका डायनामाइट्स 12 दिसंबर 2017
12000 345 काबुल जवान्न 21 अक्टूबर 2018
13000 381 बारबाडोस ट्राइडेंट्स 15 सितंबर 2019
14000 423 ऑस्ट्रेलिया 12 जुलाई 2021

1 – टी-20 फॉर्मेट में क्रिस गेल एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 14,000 रन पूरे किए हैं। बल्कि अभी तक इस फॉर्मेट में कोई दूसरा खिलाड़ी 11,000 रन के फॉर्मेट को भी नहीं छू सका है। दूसरे नंबर पर उन्हीं के साथी खिलाड़ी कायरन पोलार्ड हैं, जिन्होंंने अभी तक इस फॉर्मेट में 10,836 रन बनाए हैं।

खिलाड़ी पारियां रन औसत स्ट्राइक रेट शतक/अर्धशतक
क्रिस गेल 423 14038 37.63 146.18 22/87
कायरन पोलार्ड 484 10836 31.68 152.68 1/54
शोएब मलिक 397 10741 37.03 126.66 0/66
डेविड वार्नर 303 10017 37.8 140.8 8/82
विराट कोहली 295 9922 41.86 134 5/72
ब्रैंडन मैक्कुलम 364 9922 29.97 136.49 7/55

2 – क्रिस गेल टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेजी के साथ  4,000 से 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टी-20 फॉर्मेट में 1,000, 2,000 और 3,000 रन तेजी के साथ बनाने के मामले में शॉन मार्श के नाम रिकॉर्ड दर्ज है।

3 – टी-20 क्रिकेट में अभी तक गेल के नाम 14,038 रन दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने 12.79 फीसदी रन ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए हैं। गेल के अधिकतर रन टी-20 लीग्स में देखने को मिले हैं।

4 – क्रिस गेल के टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 3420 रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलते हुए बनाए हैं।

टीम रन रन औसत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर 90 3420 43.29
वेस्टइंडीज 64 1796 30.44
जमैका थलाइवाज 53 1695 38.52
पंजाब किंग्स 39 1324 37.82
अन्य 177 5803 37.19

5 – क्रिस गेल ने टी-20 फॉर्मेट में जीते हुए मैचों में अब तक 8620 रन बनाए हैं, जो बाकी किसी दूसरे खिलाड़ी के मुकाबले सबसे ज्यादा है। इसके अलावा गेल ने 5104 रन टीम के हारे हुए मैचों में बनाए हैं।

6 – क्रिस गेल का ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 50 से अधिक रनों की पारी साल 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में खेली गई शतकीय पारी के बाद पहला 50 से अधिक का अंतरराष्ट्रीय स्कोर था।

7 – 41 साल 294 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाने वाले गेल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर दर्ज हो गए हैं।

close whatsapp