टीम इंडिया ओवर कॉन्फिडेंस के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ हारी! - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया ओवर कॉन्फिडेंस के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ हारी!

टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 मैच में की थी पहले बल्लेबाजी।

Rohit Sharma and Suryakumar Yadav. (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma and Suryakumar Yadav. (Photo Source: Twitter)

अब तक टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरान शानदार चल रहा था, लेकिन कल रात रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम को दौरे की पहली हार मिली। जहां मेजबान टीम ने भारत को दूसरे टी-20 में हरा दिया और रोहित एंड कम्पनी की पोल खोल दी।

टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने की वापसी

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज चल रही है, जिसमें पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था और दूसरा मैच मेजबान टीम ने अपने नाम कर सीरीज में बराबरी कर ली है।

वेस्टइंडीज के सामने टीम इंडिया की एक ना चली

*टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 मैच में की थी पहले बल्लेबाजी।
*इस दौरान रोहित शर्मा की टीम बना पाई सिर्फ 138 रन ही।
*टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या ने बनाए सबसे ज्यादा 31 रन।
*वेस्टइंडीज ने आखिरी ओवर में 5 विकेट से जीत लिया दूसरा टी-20 मैच।

भारतीय टीम दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज के सामने पस्त

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

ओबेड मैकॉय के तूफान में उड़ी भारतीय टीम

दूसरी ओर वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी में ओबेड मैकॉय का कहर देखने को मिला, जहां इस गेंदबाज ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 6 विकेट अपने नाम किए और टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए।

आखिर क्यों देरी से शुरू हुआ था दूसरा टी-20 मैच?

इंडिया-वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच करीब 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ है, जिसके कारण भारत में फैन्स को देर रात तक जगना पड़ा। वहीं मैच देरी से शुरू होने का कारण था, खिलाड़ियों का सामान देरी से आना और इस में सभी के किट बैग भी शामिल थे।

close whatsapp