वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने महिला क्रिकेटरों की मैच फीस को लेकर उठाया ये बड़ा कदम - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने महिला क्रिकेटरों की मैच फीस को लेकर उठाया ये बड़ा कदम

भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे तमाम देश ये कदम पहले ही उठा चुके हैं। 

West Indies (Image Credit- Twitter X)
West Indies (Image Credit- Twitter X)

वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेलने वाली महिला क्रिकेटरों के लिए एक बड़ी खुशी की खबर सामने आ रही है। बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने लैंगिक वेतन समानता सुनिश्चित करने का वादा किया है। इस फैसले के बाद देश में महिला और पुरुष क्रिकेटरों को समान मैच फीस दी जाएगी। साथ ही बता दें कि क्रिकेट खेलने वाले कुछ बड़े देश जैसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड व न्यूजीलैंड पहले ही इसे लागू कर चुके हैं।

तो वहीं अब क्रिकेट वेस्टइंडीज भी यह करने जा रहा है। इसको लेकर बोर्ड ने 25 जनवरी, गुरूवार को समझौता ज्ञापन (MOU) भी खिलाड़ियों से साइन करवाए हैं और बिना जेंडर भेदभाव के देश में खेलने वाले क्रिकेटर को समान वेतन मिल पाएगा।

यह समझौता ज्ञापन क्रिकेट वेस्टइंडीज और वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन (WIPA) के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में साइन हुआ। इस फैसले के बाद अब देश में 1 अक्टूबर 2027 तक सभी वेस्टइंडीज क्रिकेटरों के लिए अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मैच फीस, अंतरराष्ट्रीय कप्तान के भत्ते, अंतरराष्ट्रीय टीम पुरस्कार राशि और क्षेत्रीय व्यक्तिगत पुरस्कार राशि में समानता हासिल करने का प्रयास किया जाएगा।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

दूसरी ओर, इस ऐतिहासिक मौके पर क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष डाॅक्टर किशोर शैलो ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के हवाले से कहा- ये वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन है। जैसे-जैसे हम मैच फीस के ढांचे में सुधार करते हैं और ग्रेडिंग करते है।

इसके बाद हम एक अधिक समावेशी और प्रगतिशील क्रिकेट ढांचा बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। यह फैसला हमारी लैंगिक समानता के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है और वेस्टइंडीज क्रिकेट में महिला खिलाड़ियों के अपार योगदान को स्वीकार करता है।

डाॅक्टर किशोर शैलो ने आगे कहा- इससे पहले हमने विदेश जानी वाली टीम के लिए भी पर्याप्त सुधार किए हैं। इसमें यह अनिवार्य था कि वेस्टइंडीज की सीनियर महिला टीम बिजनेस क्लास में यात्रा करे और उन्हें इंटरनेशनल मैचों के दौरान अकेले एक कमरे में ठहराया जाए। आज हमने MOU पर साइन किए हैं और बोर्ड के भीतर लैंगिक असमानता को कम करने की दिशा में अहम कदम उठा रहे हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए