शे होप के शतक की वजह से वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि
18 मार्च को बफैलो पार्क, ईस्ट लंदन में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 48 रनों से रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की।
अद्यतन - मार्च 19, 2023 1:33 अपराह्न

18 मार्च को बफैलो पार्क, ईस्ट लंदन में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 48 रनों से रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की। बता दें, इस जीत के साथ वेस्टइंडीज 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था और दूसरे को वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया।
इस शानदार मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 335 रन बनाए। यह उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ा टोटल है। वेस्टइंडीज की ओर से अनुभवी बल्लेबाज शे होप ने 115 गेंदों में पांच चौके और 7 छक्कों की मदद से 128 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।
शे होप के अलावा रोवमैन पॉवेल ने 49 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 46 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। निकोलस पूरन ने 39 रन का योगदान दिया जबकि ब्रेंडन किंग ने 30 रन बनाए। काईल मेयर्स ने भी 36 रनो की बेहतरीन पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 10 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि तबरेज़ शम्सी और ब्योर्न फोर्टुइन ने दो-दो विकेट हासिल किए।
वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ने बनाई बढ़त
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन इस मुकाबले को अपने नाम नहीं कर पाई। टीम 287 रन पर ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान टेम्बा बावुमा ने 118 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 144 रन बनाए जबकि क्विंटन डी कॉक ने 26 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 48 रन का योगदान दिया। टोनी डी ज़ोरज़ी ने भी 27 रन की पारी खेली।
वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और अकील हुसैन ने तीन-तीन विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका को अब अगर वनडे सीरीज में बराबरी करनी है तो उन्हें तीसरा और अंतिम वनडे जीतना बेहद जरूरी है। फिलहाल वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की है।