कायरन पोलार्ड ने सूर्यकुमार यादव को लेकर सभी बल्लेबाजों को दी नसीहत, पढ़िए पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

कायरन पोलार्ड ने सूर्यकुमार यादव को लेकर सभी बल्लेबाजों को दी नसीहत, पढ़िए पूरी खबर

सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Suryakumar Yadav and Kieron Pollard (Image Source: Twitter/BCCI)
Suryakumar Yadav and Kieron Pollard (Image Source: Twitter/BCCI)

वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने भारतीय बल्लेबाज और उनके मुंबई इंडियंस (MI) टीम के साथी सूर्यकुमार यादव की सराहना करते हुए कहा कि आधुनिक खेल के सभी बल्लेबाज 360-डिग्री खिलाड़ी से कुछ न कुछ सिख सकते हैं, और उन्हें सीखना भी चाहिए।

31 वर्षीय बल्लेबाज ने 20 फरवरी को तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सिर्फ 31 गेंदों पर 65 रन बनाकर भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 रनों की जीत दिलाने में मदद की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

सूर्यकुमार यादव तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में दूसरे और भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 53.50 के औसत और 194.55 की अद्भुत स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

कायरन पोलार्ड ने सूर्यकुमार यादव को 360-डिग्री खिलाड़ी बताया

मैच के बाद कायरन पोलार्ड ने कोलकाता में सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि आधुनिक खेल के सभी बल्लेबाजों को भारतीय बल्लेबाज की किताब से एक पन्ना लेना चाहिए और उनके मानकों का अनुकरण करना चाहिए। वेस्टइंडीज के कप्तान ने उन्हें 360-डिग्री खिलाड़ी कहकर भी संबोधित किया।

कायरन पोलार्ड ने मैच के बाद वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस में कहा सूर्यकुमार यादव एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और 2011 से उन्हें भारतीय बल्लेबाज के साथ मुंबई इंडियंस (MI) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने का अवसर मिला। उन्होंने कहा यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि वह तब से बहुत विकसित हो गए है। वह अपने लिए और भारत के लिए बहुत अच्छा कर रहे है। पोलार्ड ने कहा सूर्यकुमार 360-डिग्री खिलाड़ी हैं, और सभी बल्लेबाज उसकी किताब से एक पेज निकाल सकते हैं।

बता दें, सूर्यकुमार यादव 24 फरवरी से शुरू होने वाली श्रीलंका के खिलाफ आगामी टीम मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में अपने अच्छे फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के अलावा टीम इंडिया और श्रीलंका दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी एक-दूसरे से भिड़ेंगे।

 

close whatsapp