Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

दिसंबर 4- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Virat Kohli, Shai Hope and Arshdeep Singh. (Image Source: Getty Images)
Virat Kohli, Shai Hope and Arshdeep Singh. (Image Source: Getty Images)

1. शाई होप ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शतक का क्रेडिट एमएस धोनी को दिया

शाई होप ने 3 दिसंबर को एंटीगुआ में शानदार शतक लगाकर अपनी वेस्टइंडीज टीम को इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक जीत दिलाई। वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में चार विकेट से जीत दिलाने के बाद, शाई होप ने खुलासा किया कि यह एमएस धोनी ही थे, जिन्होंने उन्हें उनकी क्षमता पहचानने के लिए प्रेरित किया और भारतीय दिग्गज के साथ बातचीत से उन्हें बहुत मदद मिली।

2. अर्शदीप सिंह ने पांचवे T20I के बाद कहा- ‘मैं सोच रहा था कि मैं हार का अपराधी बनूंगा’

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम T20I मुकाबले में अपने पहले तीन ओवरों में 37 रन दिए थे, लेकिन फिर उन्होंने शानदार आखिरी ओवर फेंका। अर्शदीप सिंह ने सफलतापूर्वक आखिरी ओवर में 10 रनों का बचाव करने के बाद बड़ा बयान दिया है। भारतीय तेज गेंदबाज ने मैच के बाद कहा उन्हें लगभग पहले 19 ओवरों तक लग रहा था कि उन्होंने बहुत अधिक रन दिए और वह इस मैच के विलेन होंगे, अगर भारत हारता है। लेकिन भगवान ने उन्हें एक और मौका दिया और वह दस रनों का बचाव कर पाए।”

3. पाकिस्तान क्रिकेट टीम में विदेशी कोच को लेकर वसीम अकरम ने दिया बड़ा बयान

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि आखिर क्यों विदेशी कोच को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कोचिंग दी जा रही है। वसीम अकरम के मुताबिक विदेशी कोच राष्ट्रीय टीम के विकास में कोई भी मदद नहीं कर रहे हैं क्योंकि ना तो वो अकादमी (NCA) जा रहे हैं और ना ही टीम के साथ पूरे 12 महीने रह रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. IND vs AUS 5th T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराकर, टी20 सीरीज को 4-1 से किया अपने नाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज का 5वां मैच आज 3 दिसंबर, रविवार को बैंगलोर में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराकर पांच मैचों की T20I सीरीज 4-1 से अपने नाम की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. Virat Kohli को दिखाना होगा कि वह टी20 में युवाओं से बेहतर विकल्प हैं: संजय मांजरेकर

T20I क्रिकेट में बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है। संजय मांजरेकर का मानना है कि विराट को को दिखाना होगा कि वह इस फाॅर्मेट में युवाओं से बेहतर हैं और उन्हें आईपीएल में भी खुद को साबित करना होगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. मुझे लगता है कि करुण नायर CSK में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए बिल्कुल सही खिलाड़ी है: रविचंद्रन अश्विन

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि अंबाती रायडू की जगह फ्रेंचाइजी को करुण नायर को अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहिए। अश्विन ने कहा करुण नायर सबसे सही खिलाड़ी है जो अंबाती रायडू की जगह ले सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि करुण नायर स्पिन को काफी अच्छी तरह से खेल सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. अबू धाबी टी-10 2023: अभिमन्यु मिथुन से हो गई बड़ी गलती, इस नो बॉल को देख आप भी रह जाएंगे हैरान

इस समय अबू धाबी टी-10 लीग खेला जा रहा है जिसमें कई शानदार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 2 दिसंबर को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में चेन्नई ब्रेव्स और नॉर्दन वॉरियर्स के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने एक अजीबोगरीब नो बॉल फेंकी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. लुंगी पहनकर आप नहीं जा सकते है Virat Kohli के रेस्टोरेंट में, युवक ने सोशल मीडिया पर किया बड़ा खुलासा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि तमिलनाडु के एक युवक को मुंबई, जुहू के विराट कोहली के रेस्टोरेंट One8 Commune में उनके कपड़ों की वजह से एंट्री नहीं दी गई है। इस चीज को लेकर सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली के रेस्टोरेंट को लेकर आलोचना हो रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. IPL 2024: मिनी-ऑक्शन की तारीख से लेकर लाइव स्ट्रीम तक सभी जानकारी लीजिए यहां

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुष्टि की है कि आगामी IPL सीजन के लिए मिनी-ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगी। उससे पहले, सभी दस फ्रेंचाइजीयों ने बहुत सारे खिलाड़ियों को रिलीज किया। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी इस ऑक्शन में कुछ अच्छे प्लेयर्स को खरीदना चाहेगी। हालांकि IPL के शुरू होने की तारीख अभी तय नहीं हुई है क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि, टूर्नामेंट की मेजबानी दो देशों द्वारा की जाएगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. Mitchell Johnson ने चीफ सेलेक्टर के रूप में जॉर्ज बैली की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जाॅनसन (Mitchell Johnson) सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर पर तीखे हमले के बाद लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। क्रिकेटर का मानना है कि साल 2018 बाॅल टेंपरिंग स्कैंडल में नाम आने के बाद वाॅर्नर को शानदार विदाई नहीं मिलने चाहिए। अब मिचेल जाॅनसन ने डेविड वाॅर्नर के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टीम के चीफ सेलेक्टर व पूर्व क्रिकेटर जाॅर्ज बैली (George Bailey) की विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। जाॅनसन का मानना है कि पूर्व कप्तान को बोर्ड में भूमिका तब मिली जब वह टीम में कई खिलाड़ियों के बहुत करीब थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए