रिपोर्ट्स: 2023 में होने वाला वेस्टइंडीज का पाकिस्तान दौरा अब 2024 में होगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिपोर्ट्स: 2023 में होने वाला वेस्टइंडीज का पाकिस्तान दौरा अब 2024 में होगा

एक रिपोर्ट का मानना है कि दोनों PCB और CWI (क्रिकेट वेस्टइंडीज) ने आपस में बातचीत करके इस सीरीज को 2024 में रीशेड्यूल कर दिया है।

Pakistan Cricket Team (Image Source: PCB Twitter)
Pakistan Cricket Team (Image Source: PCB Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अप्रैल में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के 12 महीने के घरेलू और विदेशी दौरे के शेड्यूल का ऐलान किया था। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले साल होने वाली उनकी घरेलू द्विपक्षीय श्रृंखला को 2024 तक स्थगित किया जा सकता है।

हालिया शेड्यूल के मुताबिक वेस्टइंडीज को जनवरी 2023 में तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है। लेकिन इसी बीच ESPNक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट का मानना है कि दोनों PCB और CWI (क्रिकेट वेस्टइंडीज) ने आपस में बातचीत करके इस सीरीज को 2024 में रीशेड्यूल कर दिया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि 2023 में दोनों टीमों के खिलाड़ी कई फ्रेंचाइजी क्रिकेट में व्यस्त रहेंगे।

बता दें, उसी समय के आसपास बिग बैश लीग (BBL), बांग्लादेश प्रीमीयर लीग (BPL), UAE में पहली बार होने जा रही अंतरराष्ट्रीय लीग टी-20 (ILT20) और दक्षिण अफ्रीका की भी पहली SA20 लीग खेली जानी हैं और तमाम खिलाड़ी इन्हीं लीग्स में व्यस्त रहेंगे।

पाकिस्तानी खिलाड़ी सिर्फ बिग बैश लीग (BBL) और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेलते हुए नजर आएंगे।

बता दें, वेस्टइंडीज ने लिमिटेड ओवर्स की द्विपक्षीय सीरीज के लिए पिछले 10 महीनों में दो बार पाकिस्तान का दौरा किया है। पिछले साल दिसंबर में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की सीरीज के बाद वनडे सीरीज को स्थगित कर दिया गया था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वेस्टइंडीज टीम के तमाम खिलाड़ियों को कोविड संक्रमित होने का डर था।

ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि वेस्टइंडीज खिलाड़ियों को BBL, ILT20 और SA20 लीग के लिए साइन कर लिया गया है। हालांकि पाकिस्तान खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो लोग सिर्फ बिग बैश लीग (BBL) और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेलते हुए नजर आएंगे।

SA20 लीग की सभी 6 टीमें IPL टीम के मालिकों द्वारा खरीदी गई है और इसी वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने की अनुमति नहीं मिली है। जहां तक बात ILT20 की है तो वहां भी कुछ टीमें IPL टीमों के मालिकों ने खरीदी हुई है और किसी भी खिलाड़ी को इस लीग में खेलने की NOC नहीं मिली है।

close whatsapp