Ashes 2023: 'हमने एक मौका गंवा दिया'- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्राॅ होने पर Brad Hogg - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: ‘हमने एक मौका गंवा दिया’- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्राॅ होने पर Brad Hogg

बारिश के चलते चौथा टेस्ट मैच ड्राॅ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज रिटेन कर ली है। 

Brad Hogg (Image Credit- Twitter)
Brad Hogg (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला गया जारी एशेज सीरीज का चौथा मैच ड्राॅ होने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज को रिटेन कर लिया है, तो वहीं इंग्लैंड का एशेज जीतने का सपना टूट गया।

गौरतलब है कि मैनचेस्टर में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए थे और वह पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम से 61 रनों से पीछे थी। लेकिन पहले बारिश की वजह से चौथे दिन सिर्फ 30 ओवर का खेल हो पाया, तो उसके बाद पांचवे दिन का खेल ही नहीं हो सका और मैच ड्राॅ पर खत्म हुआ।

तो वहीं अब इस मैच को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हाॅज (Brad Hogg) ने बड़ा बयान दिया है। हाॅज का कहना है कि बारिश की आशंका के पूर्वानुमान के बीच कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया। यह काफी चौंकाने वाला है।

ब्रैड हाॅज ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि एशेज सीरीज के चौथे मैच को लेकर ब्रैड हाॅज ने टाॅक स्पोर्ट (talkSPORT) पर बड़ा बयान दिया है। हाॅज ने कहा- आपके पास एक दिन का रिजर्व डे हो सकता था। मुझे लगता है कि उन्हें (मैनेजमेंट) कहना चाहिए था कि यहां ओल्ड ट्रैफर्ड में बारिश की संभावना है। इसलिए हम इस मैच के लिए एक दिन रिजर्व रख सकते थे, और अगला टेस्ट मैच एक दिन आगे बढ़ सकता था।

हाॅज ने आगे कहा- हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अंतिम टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर सीरीज खत्म करेंगी। आखिरी टेस्ट मैच में भी चौथे मैच की तरह आकर्षण होगा। लेकिन हमने (ऑस्ट्रेलिया) एक मौका गंवा दिया।

दूसरी ओर आपको एशेज सीरीज के बारे में जानकारी दें तो अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई से कींग्सटन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। खैर, देखने लायक बात होगी कि क्या इंग्लैंड सीरीज में 2-2 की बराबरी कर पाती है या ऑस्ट्रेलिया सीरीज को 3-1 से अपने नाम करेगी?

close whatsapp