'हमने सचिन तेंदुलकर को भी यह करते देखा है'- इरफान पठान ने उमरान को दी एक खास सलाह - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हमने सचिन तेंदुलकर को भी यह करते देखा है’- इरफान पठान ने उमरान को दी एक खास सलाह

उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

Umran Malik & Irfan Pathan (Photo Source: IPL/BCCI and Getty Images)
Umran Malik & Irfan Pathan (Photo Source: IPL/BCCI and Getty Images)

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने उभरते तेज गेंदबाज उमरान मलिक को एक खास सलाह दी है। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इरफान ने उमरान से कहा था कि वह अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान दें और साथ ही उन्हें अपनी गति को कम नहीं करने को लेकर भी बात कही।

22 वर्षीय उमरान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू होने वाली आगामी पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है। आईपीएल 2022 में उनके लगातार प्रदर्शन को देखने के बाद उन्हें पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है। तेज गेंदबाज उमरान ने लीग के 15वें सीजन में जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा था।

इरफान पठान ने उमरान मलिक को डेब्यू से पहले दी खास सलाह

स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में इरफान पठान ने  कि, “मैं हमेशा उनसे कहता हूं कि आपको अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान देना है लेकिन आपको अपनी गति बिल्कुल भी कम नहीं करनी चाहिए। वह जितना अधिक गेंद को तीन स्टंप के करीब रखने की कोशिश करेगा और हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करेगा तो बाकी सब कुछ सही हो जाएगा।”

इरफान ने आगे कहा कि, “हर मैच के बाद मेरे पास उनके लिए एक आसान सलाह है, चाहे वह आईपीएल में हो या अन्य कोई मैच। आपने आज क्या अच्छा किया है और आपको कहां सुधार करना है। यह प्रोसेस तब तक होनी चाहिए जब तक वह या कोई और क्रिकेट नहीं खेलता। हमने सचिन तेंदुलकर को भी इस नियम का पालन करते देखा है, हालांकि उनके जैसा करियर किसी और का नहीं रहा है।”

मलिक, जिन्हें आईपीएल 2022 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया था उन्होंने इस आईपीएल सीजन में 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे। उन्होंने गेंद के साथ आईपीएल 2022 में एक से बढ़कर एक मैच विनिंग प्रदर्शन किए लेकिन फिर भी उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रही। SRH की टीम इस सीजन 14 मैचों में से छह जीत और -0.379 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर रही थी।

close whatsapp