जॉस बटलर ने इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम के चयन पर दिया बड़ा बयान, कहा- हमने अपने खिलाड़ियों को बस...... - क्रिकट्रैकर हिंदी

जॉस बटलर ने इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम के चयन पर दिया बड़ा बयान, कहा- हमने अपने खिलाड़ियों को बस……

जॉस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि, आप खिलाड़ियों को आक्रामक तरीके से खेलने के लिए कहते हैं।

Jos Buttler (Image Credit- Twitter)
Jos Buttler (Image Credit- Twitter)

जल्द ही भारत में वनडे विश्व कप 2023 का मुकाबला खेला जाना है। इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा जो 19 नवंबर तक खेला जाना है। पहला मैच अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जैसे-जैसे टूर्नामेंट नजदीक आ रहा, वैसे ही इंग्लैंड अपने खिताब की रक्षा के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करने को लेकर उत्सुक होगा।

वहीं वनडे विश्व कप टीम को लेकर इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल  उनका कहना है कि, आयरलैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज के लिए कई अनुभवी खिलाड़ियों को अभी भी इंग्लैंड की टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि विश्व कप के लिए टीम खिलाड़ियों को अपनी फॉर्म हासिल करने का हर मौका देना चाहती है।

बता दें ESPNcricinfo पर बातचीत करते हुए जॉस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि, हमने वास्तव में एक लॉयल चयन पैनल और बेहतरीन टीम बनाने की कोशिश की है, यह कुछ ऐसा है जिसे इयोन मोर्गन और ट्रेवर बेलिस ने शुरू किया था। अगर आप खिलाड़ियों को आक्रामक तरीके से खेलने के लिए कहते हैं और फिर जैसे ही यह हमारे पक्ष में नहीं जाता है और अगर उन्हें बाहर कर देते हैं, तो इससे गलत मैसेज जाता है।

हम खिलाडियों से जोखिम लेने के लिए कह रहे हैं: जॉस बटलर 

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, हम खिलाड़ियों से जोखिम लेने के लिए कह रहे हैं, इसलिए रास्ते में असफलताएं मिलेंगी। इसे ‘डैड्स आर्मी’ नहीं कहेंगे, लेकिन हम एक एजिंग ग्रुप हैं। हमें इस फॉर्मेट में काफी अनुभव है। इसलिए 50 ओवर के क्रिकेट में पूरी तरह से घर जैसा महसूस करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

जॉस बटलर ने आगे कहा कि, हां, जाहिर है टीम में बदलाव कर सकते हैं। हमारे पास कुछ खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो चोटिल हैं। इसलिए हम बस उस पर थोड़ी जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं और फिर हम फाइनल स्क्वॉड चुन सकते हैं।

यहां पढ़ें: ये ऐसे नहीं होगा पागल है क्या- Shubman Gill ने ऐसा क्या कहा जो भड़क उठे Rohit Sharma

close whatsapp