केएल राहुल LSG

यह पहला मैच था इसके लिए हमें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है- RR से हारने के बाद LSG के कप्तान केएल राहुल का बयान

LSG ने 2024 संस्करण से पहले जस्टिन लैंगर को हेड कोच नियुक्त किया था।

KL Rahul, IPL 2024 (Photo Source: X)
KL Rahul, IPL 2024 (Photo Source: X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के चौथे मैच में रविवार, 24 मार्च को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में RR के कप्तान संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली और इसके बाद उनके गेंदबाजों ने शानदार काम किया।

इस बीच, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में मिले हार के बाद अपनी गलतियों को लेकर बात की। दरअसल इस मैच में लखनऊ एक वक्त जीत की स्थिति में थी, ऐसा लग रहा था कि टीम आसानी से जीत हासिल कर लेगी। लेकिन अंत में LSG की पारी लड़खड़ा गई और अंत में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।

इसी बीच लखनऊ के कप्तान ने जारी सीजन के लिए जस्टिन लैंगर के हेड कोच बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की। राहुल के अनुसार, लैंगर के पास ऑस्ट्रेलिया की मेंस टीम के हेड कोच के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप जीत (2021) और एशेज जीत दिलाने का अनुभव है। मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान राहुल ने कहा कि, “हम सभी ने उन्हें कोचिंग काल के दौरान ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप और एशेज जीत दिलाते हुए देखा है।”

इस मैच में रन बनाकर अच्छा लग रहा है: केएल राहुल

मैच के दौरान उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर, कर्नाटक के बल्लेबाज ने कहा कि जब उन्हें रन मिलते हैं तो इससे उन्हें काफी अच्छा लगता है। हालांकि, विकेटकीपर-बल्लेबाज ने यह भी कहा कि रन बनाने की खुशी तब दोगुनी हो जाती है जब उनकी टीम उस मैच में जीत हासिल करती है।

बता दें कि, RR के खिलाफ राहुल ने 44 गेंदों पर 58 रन बनाए और चौथे ओवर में एलएसजी के तीन विकेट गिरने के बाद पारी को संभालने में अहम भूमिका निभाई। एक समय 60 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद राहुल ने अपने डिप्टी निकोलस पूरन के साथ 85 रन की साझेदारी की। राहुल का विकेट गिरने के बाद, मैच मेजबान टीम के हाथ निकल गई। RR के लिए नंद्रे बर्गर ने आखिरी ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और रॉयल्स को 20 रन से जीत दिलाई।

close whatsapp