टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में दीपक हुड्डा का नाम देख इरफान पठान हैं काफी ज्यादा खुश - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में दीपक हुड्डा का नाम देख इरफान पठान हैं काफी ज्यादा खुश

टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में दीपक हुड्डा को भी मिली है जगह।

Irfan Pathan and Deepak Hooda. (Photo Source: BCCI)
Irfan Pathan and Deepak Hooda. (Photo Source: BCCI)

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली भारत की टी-20 विश्व कप टीम में चुने जाने के बाद ऑलराउंडर दीपक हुड्डा की तारीफ की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार, 12 सितंबर को आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

हुड्डा जो पिछले कुछ समय से भारत के टी-20 टीम के नियमित सदस्य बन गए हैं, वो पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच बड़ौदा टीम के उनके पूर्व साथी और मेंटोर इरफान पठान दीपक हुड्डा की वर्ल्ड कप की टीम में चयन से बेहद खुश दिखे और इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया।

पठान ने वर्ल्ड कप टीम में जगह पाने के लिए सभी खिलाड़ियों की सराहना की लेकिन हुड्डा के लिए एक स्पेशल मैसेज लिखा। पूर्व ऑलराउंडर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, “वर्ल्ड कप खेलने के लिए चुने गए सभी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई। हुड्डा के लिए कितनी जल्दी समय बदल गया है। वेल डन बॉय।”

यहां देखिए इरफ़ान पठान का वो ट्वीट

दीपक हुड्डा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले संस्करण में अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में कामयाब रहे थे। वहां उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बहुत नाजुक समय पर संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। उन्होंने 2022 सीजन में चार अर्धशतकों सहित 135 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 451 रन बनाए थे।

तब से, हुड्डा भारतीय T20I सेट-अप का एक नियमित हिस्सा रहे हैं और पहले ही कुछ उल्लेखनीय प्रदर्शन कर चुके हैं। भारत के लिए पहली बार पारी की शुरुआत करते हुए हुड्डा ने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। उन्होंने इंग्लैंड सीरीज में भी कुछ उपयोगी पारी खेली थी। हालांकि, इसके बाद एशिया कप 2022 के दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

close whatsapp