आकाश चोपड़ा यशस्वी जायसवाल

“क्या कर रहे हो, यशस्वी? प्लीज रन बनाओ”- पूर्व क्रिकेटर ने क्यों दिया जायसवाल को लेकर ऐसा बयान

बेंगलुरु के खिलाफ मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए जायसवाल।

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X/Twitter)
Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X/Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ बार-बार आउट होने से थोड़े चिंतित नजर आ रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार, 6 अप्रैल को जयपुर में IPL 2024 लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर के खिलाफ 184 रन का लक्ष्य रखा।

रन चेज में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। RR के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रीस टॉपली की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बिना खाता खोले आउट हो गए। लेकिन बाद में घरेलू टीम ने छह विकेट और पांच गेंद शेष रहते आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।

यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी को देखकर काफी चिंतित हैं आकाश चोपड़ा

अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में चोपड़ा ने यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा कि, “यशस्वी आउट हो गए। मैं थोड़ा चिंतित हो रहा हूं क्योंकि उन्होंने अपनी चार पारियों में से तीन में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ आउट हो गए। आप क्या कर रहे हैं, यशस्वी? प्लीज बल्लेबाजी करें और रन बनाएं। आप एक अच्छे खिलाड़ी हो।”

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने एक बड़ी माइलस्टोन हासिल करने और रॉयल्स को जीत में अहम योगदान देने के लिए बटलर की सराहना की। उन्होंने कहा कि, “वह अपने 100वें आईपीएल मैच में शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। केएल राहुल, जोस बटलर – लिस्ट का अंत, उनके अलावा कोई नहीं है। शतक भी आखिरी गेंद पर आया। उन्होंने छक्का लगाया जब उन्हें जीत के लिए एक रन की जरूरत थी। उन्होंने 172 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और अपनी टीम को मैच जिता दिया, वह अंत तक टिके रहे।”

आपको बता दें कि, जब राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 1 रनों की जरूरत थी तब बटलर 94 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसे में उन्हें अपना शतक बनाने के लिए छक्का लगाने की जरूरत थी और उन्होंने वहीं किया। इस जीत के साथ ही राजस्थान चार मैचों में चार जीत और 8 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है।

close whatsapp