आकाश चोपड़ा को नहीं समझ आ रही मयंक अग्रवाल की कप्तानी और पूछ दिया है उनसे यह बड़ा सवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

आकाश चोपड़ा को नहीं समझ आ रही मयंक अग्रवाल की कप्तानी और पूछ दिया है उनसे यह बड़ा सवाल

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने रबाडा से सिर्फ 3 ओवर डलवाये थे।

Kagiso Rabada. (Photo Source: IPL/BCCI)
Kagiso Rabada. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में 16 मई को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 17 रनों से मात दी। यह मुकाबला दोनो टीमों के लिए जीतना बेहद अहम था।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 159 रन बनाए। टीम की ओर से मिचल मार्श ने 48 गेंदो में 63 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। जवाब में पंजाब किंग्स की अच्छी शुरुआत के बावजूद मिडिल ओवरों में उनकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और यह 20 ओवर में 142 रन ही बना पाई। पंजाब की ओर से जीतेश शर्मा ने सर्वाधिक 34 गेंदों में 44 रन बनाए।

इस मुकाबले में दोनो टीमों के कप्तानों के कई फैसलों पर सवाल उठे। जब दिल्ली बल्लेबाजी कर रही थी तब पंजाब ने अपने सबसे घातक तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के 4 ओवर पूरे नहीं कराए। बता दें कि, पहले ओवर में 15 रन लुटाने के बाद रबाडा ने अपने अगले दो ओवरों में जबरदस्त वापसी की लेकिन इसके बावजूद मयंक ने उनके 4 ओवर पूरे नहीं करवाए।

वहीं दूसरी ओर दिल्ली टीम ने भी अपने सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव से भी 3 ही ओवर करवाए। जहां एक तरफ रबाडा ने 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया, वहीं कुलदीप ने भी 3 ओवरों में मात्र 14 रन दिए और अपने नाम 1 विकेट भी किया।

इस मुकाबले के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल से सवाल पूछा है कि आखिर उन्होंने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज के 4 ओवर पूरे क्यों नहीं करवाए?

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में एक वीडियो के दौरान कहा कि वो पंजाब टीम के गेंदबाजों के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो में मयंक से पूछा कि,कगिसो रबाडा अपने पहले ओवर में काफी महंगे साबित हुए थे लेकिन उसके बाद के दो ओवरों में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी।

इसके बावजूद मयंक ने रबाडा से उनका चौथा ओवर क्यों नहीं करवाया यह काफी हैरानी की बात है। आपने क्या कप्तानी कि मुझे समझ नहीं आया। पिच में स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद थी इसीलिए आपने लिविंगस्टोन के सारे ओवर करवाए इस बात पर मैं हामी भरता हूं लेकिन रबाडा के पूरे ओवर क्यों नहीं करवाए इस बात को मैं समझ नहीं पा रहा हूं।

हालांकि आकाश चोपड़ा ने लियाम लिविंगस्टोन और अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी की खूब तारीफ की। चोपड़ा के मुताबिक लियाम लिविंगस्टोन ने 3 विकेट अपने नाम किए, वहीं राहुल चहर ने अपने 4 ओवरों में 19 रन दिए। अर्शदीप ने भी 3 विकेट झटके। उनकी गेंदबाजी हर मुकाबले में बेहतर होती जा रही है। उन्होंने पहले सरफराज खान का विकेट लिया और उसके बाद ललित यादव और शार्दुल ठाकुर का भी।

लिविंगस्टोन ने अपने 4 ओवरों में 27 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत और रोवमन पोवेल का विकेट लिया।

पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को लेकर आकाश चोपड़ा ने की टिप्पणी

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी को लेकर चोपड़ा ने कहा कि, जॉनी बेयरस्टो ने पंजाब को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छे शॉट्स खेले। जिस गेंद पर वो आउट हुए उस शॉर्ट गेंद को भी उन्होंने बढ़िया से खेला था लेकिन वहां फील्डर तैनात किया गया था जिसकी वजह से वो आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन वो दोनों एक ही ओवर में आउट हो गए।

मयंक अग्रवाल और लियाम लिविंगस्टोन स्पिन गेंदबाजों का शिकार हुए। उनकी माने तो टीम में बल्लेबाज गलत सोच के साथ मैदान पर उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मयंक इस समय आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, भानुका ने टूर्नामेंट की शुरुआत बहुत अच्छी की थी लेकिन अब उनका बल्ला भी नहीं चल रहा है।

शिखर धवन अपनी शुरूआत को बड़ी नहीं बना पा रहे हैं। जॉनी बेयरस्टो पहली पारी में रन अच्छे बना रहे हैं लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दिखाया है। लिविंगस्टोन अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन स्पिन पिच में वह फंसते हुए नजर आ रहे हैं।

close whatsapp