भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने शुरू कर दी बयानबाजी - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने शुरू कर दी बयानबाजी

डीन एल्गर ने कहा कि उनकी टीम के सभी खिलाड़ियों का ध्यान इस सीरीज को जीतने पर है।

Dean Elgar. (Photo Source: Twitter)
Dean Elgar. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका की टीम को 26 दिसंबर से अपने घर पर भारत के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है। जिसको लेकर इस सीरीज की तैयारियों और पिछले काफी समय से अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड में चल रहे नस्लीय मामलों पर पहली बार अफ्रीकी टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने अपनी चुप्पी को तोड़ा है। जिसमें डीन एल्गर ने कहा कि उनकी टीम का ध्यान मैदान के बाहर चल रही चीजों पर नहीं बल्कि इस सीरीज में जीत हासिल करने को लेकर लगा हुआ है।

जिसमें डीन एल्गर के अनुसार मैदान के बाहर होने वाली चीजों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। बता दें कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका पर लगे नस्लीय मामलों के चलते इस पर काफी गंभीर जांच की जा रही है। जिसमें सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण (SJN) कमीशन की फाइनल रिपोर्ट में यह साफ लिखा गया कि खिलाड़ियों को उनके रंग के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ा।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका को जो रिपोर्ट सौंपी गई उसमें मौजूदा निदेशक ग्रीम स्मिथ के अलावा टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर और टीम के पूर्व कप्तान एबी डी विलियर्स का नाम भी शामिल है। हालांकि डीन एल्गर ने यह साफ कर दिया कि मैदान से बाहर होने वाली चीजों पर पर उनका किसी तरह का ध्यान नहीं है।

डीन एल्गर ने प्रेस वार्ता के दौरान अपने दिए बयान में कहा कि, मैदान के बाहर होने वाले चीजें हमारे लिए कुछ भी मायने नहीं रखती हैं। एक टीम के तौर पर हम पिछले 1 से 2 सालों काफी सारी चीजों से होकर गुजरे हैं। जिसमें कोरोना महामारी ने अहम भूमिका विशेष तौर पर निभाई है। हमें मैदान के बाहर होने वाली चीजों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। हम एक प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं और इस समय हमारा ध्यान इस महत्वपूर्ण सीरीज पर होना चाहिए।

हम अपने कोच और मैनेजमैंट के साथ खड़े हैं

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी स्पिन गेंदबाज पॉल एडम्स ने भी इस मामले में अपने बयान दर्ज कराने के साथ कुछ साक्ष्य भी दिए जिसमें उन्होंने बताया की उनके साथी खिलाड़ी किस नाम से उन्हें पुकारते थे। जिसमें एडम्स ने यह आरोप पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और मौजूदा अफ्रीकी टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर पर लगाया था।

जिसके बाद बाउचर ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए इस मामले में माफी भी मांगी थी। वहीं एल्गर ने इसी को लेकर अपने बयान में आगे कहा कि, एक खिलाड़ी के नजरिए से हम अपने कोच और मैनेजमैंट के साथ इस समय पूरी तरह से खड़े हैं। उन्होंने लगातार ऐसा काम किया है, जिसको लेकर किसी ने अधिक ध्यान नहीं दिया।

close whatsapp