Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की इवनिंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जून 30- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

क्रिकेट की दुनिया में 30 जून 2023 को घटित इन 10 खबरों के बारे में जानें विस्तार से।

Jasprit Bumrah West Indies Team Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Jasprit Bumrah West Indies Team Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

1. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, अश्विन ने दिया बड़ा हिंट

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से क्रिकेट से दूर है। पिछले साल बुमराह चोट के चलते टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बुमराह आगामी वर्ल्ड कप से पहले ठीक हो सकते हैं। इसी बीच रविचंद्रन अश्विन ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। अश्विन का कहना है कि आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत का क्लैश काफी ज्यादा बड़ा रहने वाला है। ऐसे में टीम इंडिया उम्मीद कर रही है कि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा मैच के लिए पूरी तरह फिट हो।

2. वर्ल्ड कप 2023 के लिए बीसीसीआई ने शुरू की तैयारियां, अपग्रेड हो रहे हैं मैदान

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल सामने आ चुका है। टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत के 10 अलग-अलग जगहों में खेला जाएगा। आगामी वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने हर स्टेडियम को इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड करने के लिए 50 करोड़ रूपए देने वाली है। वहीं बीसीसीआई ने 10 वर्ल्ड कप वेन्यू के लिए 500 करोड़ से अधिक रूपये का बजट आवंटित किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. लॉर्ड्स में अपने प्रदर्शन को लेकर बेन डकेट ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में इस वक्त एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अंत तक 4 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं। बेन डकेट ने इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 98 रन बनाए। जिसके चलते इंग्लैंड मजबूत स्थिति में हैं। दूसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद बेन डकेट अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 10 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने पहले ही भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। वहीं वेस्टइंडीज ने भी टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज स्क्वॉड- क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक अथनाजे, जरमैन ब्लैकवुड, तेगनारायण चंद्रपाल, क्रुमाह बोनर, रकीम कॉनवॉल, जोशुआ डि सिल्वा, शैनन गैब्रियल, एंडरसन फिलिप, कावेम होडगे, अकीम जॉर्डन, जैर मैक्लिस्टर, जोमेल वैरिकन, किर्क मैकेंजी, मारक्निो मिंडले, रेमन रेफर, केमार रोच, जेडन सील्स। (यहा पढ़िए पूरी खबर)

5. फिटनेस पर बिल्कुल नहीं है अमित मिश्रा का ध्यान

अमित मिश्रा हाल ही में आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे। अमित मिश्रा ने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2017 में खेला था।  लेकिन आईपीएल 2023 के बाद अमित मिश्रा की फिटनेस पूरी तरह से गायब हो गई है। जिसका नजारा उनकी इंस्टा स्टोरी पर देखने को मिला है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. Virat Kohli और बाबर आजम की तुलना करते हुए हरभजन सिंह ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना की खबर कोई नई बात नहीं है। अक्सर दोनों की तुलना को लेकर क्रिकेट जगत में बहस होता रहता है। इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी बाबर बनाम कोहली पर अपनी राय दी। हरभजन सिंह का कहना है कि बाबर को विराट कोहली की बराबरी करने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. World Cup Qualifiers 2023: दिलशान मधुशंका ने दुश्मांथा चमीरा को किया रिप्लेस

श्रीलंकाई टीम इस वक्त आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबलों में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। लेकिन टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी दुश्मांथा चमीरा चोटिल हो गए हैं। दुश्मांथा चमीरा की जगह श्रीलंकाई टीम ने दिलशान मधुशंका को टीम में शामिल कर लिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. जो रूट को पवेलियन भेजने के लिए स्टीव स्मिथ ने पकड़ा कैच, लेकिन मच गया बवाल

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं। टीम के मुख्य खिलाड़ी जो रूट शानदार खेल दिखा पाने में नाकामयाब रहे। और वो पारी के 46वें ओवर में (10 रन) बनाकर स्टीव स्मिथ के हाथों कैचआउट हो गए। जो रूट को पवेलियन भेजने के लिए लिए स्टीव स्मिथ ने शानदार कैच पकड़ा। फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। लेकिन साथ ही में कुछ फैंस का यह भी कहना है कि कैच ठीक तरह से पकड़ा नहीं गया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. 2015 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 162 रनों की पारी को लेकर डिविलियर्स का बड़ा खुलासा

2015 वर्ल्ड कप में पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 66 गेंदो में 19 चौके और 8 छक्को की मदद से 162 रनों की पारी खेली थी। डिविलियर्स की पारी के चलते साउथ अफ्रीका ने 408 रन बोर्ड पर लगाए थे। लेकिन हाल ही में एबीडी ने खुलासा किया कि वह मैच से एक दिन पहले बुरी तरह से बीमार थे। वह मैच से पहले वॉर्मअप भी नहीं कर पाए थे। और तो और वह बल्लेबाजी करने आने से पहले सो रहे थे क्योंकि दवाईयों के कारण वो रात को सो नहीं पाए थे।

10. वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली की जमकर तारीफ कर रहे हैं क्रिस गेल

विराट कोहली आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। पिछले साल एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। वहीं आईपीएल में भी विराट कोहली ने शानदार खेल दिखाया है। इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल ने विराट कोहली की सराहना की है और कहा कि वह भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मुश्किल समय ज्यादा वक्त तक नहीं रहता। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp