Ashes series: मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं, शतक नहीं बनाने का नहीं हैं दुख- बेन डकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes series: मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं, शतक नहीं बनाने का नहीं हैं दुख- बेन डकेट

बेन डकेट ने कहा कि, यह एक ऐसा शॉट है जिसे मैं खेलता हूं और यह एक ऐसा शॉट है जिससे मैंने अपने करियर में काफी रन भी बनाए हैं।

Ben Duckett (Photo Source: Twitter)
Ben Duckett (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स के मैदान पर एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बता दें टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाए। वहीं दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन के खेल ख़त्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं।

बता दें इस टीम की ओर से दूसरे दिन सबसे अच्छी बल्लेबाजी बेन डकेट (Ben Duckett) ने की, उन्होंने 134 गेंदों का सामना कर 98 रन बनाए। बता दें उनकी शानदार प्रदर्शन के दम पर ही इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंची। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बेन डकेट ने बताया कि, वह अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं।

मुझे लगा कि इंग्लैंड के लिए यह निश्चित रूप से मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी थी-बेन डकेट 

बता दें एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बेन डकेट ने कहा कि, यह एक ऐसा शॉट है जिसे मैं खेलता हूं और यह एक ऐसा शॉट है जिससे मैंने अपने करियर में काफी रन भी बनाए हैं। यहां लॉर्ड्स में जल्दी जल्दी विकेट गिरने के बाद मैं जाहिर तौर पर आधे घंटे के लिए निराश हो गया था, लेकिन फिर मैं जिस तरह से खेला उससे बहुत खुश हूं। मुझे लगा कि इंग्लैंड के लिए यह निश्चित रूप से मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी थी।

इसके साथ ही बेन डकेट का कहना है कि बैजबॉल क्रिकेट के साथ ही इंग्लैंड आगे भी खेलना जारी रखेगा। साथ ही उनका कहना है कि खिलाड़ी अपने इरादे पर अटल हैं और जिस तरह से वे इस समय खेल रहे हैं, उसी तरह खेलना जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि, हम अपना क्रिकेट इसी तरह खेलते हैं। अगर उनकी ऐसी योजना है और हम अपने दायरे में चले जाते हैं, तो यह पूरी तरह से उसके खिलाफ होगा जो हम करना चाहते हैं। हमने कुछ विकेट जरूर खो दिए हैं लेकिन हम अच्छी स्थिति में हैं।

यहां पढ़ें : World Cup Qualifiers 2023: श्रीलंकाई टीम में हुई दिलशान मदुशंका की एंट्री, दुष्मंथा चमीरा की जगह हुए शामिल

close whatsapp