वर्ल्ड कप 2023 मैचों की मेजबानी करने वाले स्टेडियम पूरी तरह नहीं हैं तैयार! BCCI ने दिए 500 करोड़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023 मैचों की मेजबानी करने वाले स्टेडियम पूरी तरह नहीं हैं तैयार! BCCI ने दिए 500 करोड़

BCCI ने 10 वर्ल्ड कप वेन्यू के लिए 500 करोड़ से अधिक रुपये का बजट आवंटित किया है।

(Pic Source-Twitter)
(Pic Source-Twitter)

भारत इस साल वर्ल्ड कप की मेजबानी करने के लिए बिल्कुल तैयार है। इसको लेकर शेड्यूल भी सामने आ चुका है। शेड्यूल के मुताबिक मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, जबकि समापन 19 नवंबर को होगा। बीसीसीआई (BCCI) ने इस टूर्नामेंट के लिए 10 स्टेडियम का चुनाव किया है, जहां लीग चरण से लेकर फाइनल तक के मुकाबले खेला जाएंगे।

वर्ल्ड कप के मैच क्रमशः अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, धर्मशाला, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ और कोलकाता में खेले जाएंगे। इसके साथ गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम के स्टेडियम अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे। BCCI ने इन स्टेडियमों के बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए प्रत्येक स्टेडियम को 50 करोड़ की राशि देने का फैसला किया है।

इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने के लिए बीसीसीआई ने इतने करोड़ दिए

BCCI ने 10 वर्ल्ड कप वेन्यू के लिए 500 करोड़ से अधिक रुपये का बजट आवंटित किया है। मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम चार लीग मैचों के अलावा एक सेमीफाइनल मैच की मेजबानी करेगा। रिपोर्ट के अनुसार इस स्टेडियम के नई एलईडी लाइटिंग और नए कार्पोरेट बॉक्स व शौचालयों को अपग्रेड किया जाएगा।

वहीं लखनऊ की पिच, कोलकाता में अपग्रेड ड्रेसिंग रुम, धर्मशाला में इंपोर्टेड घास के साथ नया आउटफील्ड तैयार किया जाएगा। पुणे, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एक नई अस्थायी छत बनाई जाएगी। इसके अलावा चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में नई एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी और दो लाल मिट्टी की पिचें भी तैयार की जाएंगी।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की विज्ञप्ति के अनुसार, धर्मशाला में एचपीसीए स्टेडियम का पहले ही बड़े पैमाने पर नवीनीकरण किया जा चुका है। यहां 6000 मीटर विशेष पाइपों के साथ एक नई जल निकासी प्रणाली का निर्माण किया गया है। साथ ही एक वायु-निकासी प्रणाली भी बनाई गई है, जो अतिरिक्त वर्षा जल को तुरंत बाहर निकाल सकती है। इसके अलावा कुछ सीटों को बदला गया है, स्टैंडों को रंगा गया है।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ होने वाले सीरीज को लेकर किया टीम का ऐलान, यहां देखें प्लेयर्स की पूरी लिस्ट

 

close whatsapp