Virat Kohli और बाबर आजम की तुलना करते हुए हरभजन सिंह ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

Virat Kohli और बाबर आजम की तुलना करते हुए हरभजन सिंह ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

बाबर आजम तेजी से पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी करने आ रहे हैं।

Harbhajan Singh and Babar Azam-Virat Kohli. (Image Source: Instagram/Getty Images)
Harbhajan Singh and Babar Azam-Virat Kohli. (Image Source: Instagram/Getty Images)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार Virat Kohli की तुलना इस समय क्रिकेट जगत में बहस का सबसे बड़ा विषय है। भले ही विराट ने काफी पहले साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, जबकि बाबर ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2015 में खेला था, लेकिन खेल के प्रारूपों में इन दोनों बल्लेबाजी सुपरस्टारों के बीच तुलना हमेशा से जोरों पर रही है।

इसका कारण समझ में आता है क्योंकि बाबर आजम ने विराट कोहली के पहले से ही शानदार करियर के कुछ आंकड़ों को पार कर लिया है, तो कुछ के करीब बढ़ रहा है। दोनों ने अपने-अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन केवल और निखरते गए हैं, और अपनी-अपनी टीमों के लिए जमकर रन बटोर रहे हैं।

Harbhajan Singh ने की Virat Kohli-Babar Azam की तुलना

विराट कोहली और बाबर आजम यकीनन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सीमित ओवरों के क्रिकेटर हैं और इसलिए उनके बीच तुलना हमेशा होती रहती है। हालांकि, कोहली अनुभव और रनों के मामले में पाकिस्तान के कप्तान से बहुत आगे हैं, वहीं बाबर तेजी से पूर्व भारतीय कप्तान की बराबरी करने आ रहे हैं।

यहां पढ़िए: वसीम अकरम ने कहा- पाकिस्तान को World Cup 2023 ट्रॉफी जीतने से कोई नहीं रोक सकता

इस बीच, भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी बाबर बनाम कोहली डिबेट पर अपनी राय दी। पूर्व भारतीय स्पिनर ने कोहली की सराहना करते हुए कहा कि बाबर को भारतीय सुपरस्टार की बराबरी करने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना है।

Babar Azam को क्रिकेट उतना सूट नहीं करता: Harbhajan Singh

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा: ‘विराट कोहली ने खुद को एक महान खिलाड़ी के रूप में साबित कर लिया है, जबकि बाबर आजम को अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। वह एक दिन दुनिया के महान क्रिकेटर्स की लिस्ट में जगह बनाएगा, क्योंकि वह एक अद्भुत खिलाड़ी है, लेकिन वह अभी कोहली के आस-पास भी नहीं है। बाबर टेस्ट क्रिकेट में बहुत अच्छे हैं, लेकिन शायद T20 क्रिकेट उन्हें उतना सूट नहीं करता है। लेकिन विराट ने हर प्रारूप में सफलता हासिल की है।’

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

close whatsapp