भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
‘Reels’ बनाने की बीमारी से जूझ रहे हैं हार्दिक पांड्या, लगातार वीडियो पोस्ट कर इंस्टा को किया हैंग
हार्दिक पांड्या ने आज फिर से नई रील वीडियो की है पोस्ट।
अद्यतन - Jan 31, 2024 12:48 pm

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मैदान पर कम और सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हैं, कई दिनों से वो रील्स पर रील्स शेयर कर रहे हैं इंस्टाग्राम पर। ये सिलसिला आज भी जारी है, जहां ऑलराउडंर ने फिर से फैन्स के साथ में एक नया वीडियो शेयर किया है और वो भी वर्क आउट से जुड़ा है। वैसे हार्दिक ने अक्टूबर 2023 से क्रिकेट नहीं खेला है, वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के दौरान चोटिल हुए थे और तभी से वो वापसी के प्रयास में लगे हुए हैं। वहीं उनकी वापसी IPL 2024 में हो जाएगी और इस बार वो आपको MI टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
लंबे समय बाद IPL में बतौर खिलाड़ी उतरेंगे रोहित शर्मा
MI टीम IPL की सबसे ज्यादा सफल टीम रही है, टीम ने 5 खिताब अपने नाम किए हैं और ये सभी खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते हैं। लेकिन अब हार्दिक पांड्या इस टीम की कप्तानी करेंगे IPL 2024 से, ऐसे में कई सालों बाद हिटमैन IPL में बतौर खिलाड़ी उतरेंगे और हार्दिक की कप्तानी में खेलेंगे। रोहित ने अपने IPL करियर का आगाज Deccan Chargers टीम से किया था और साथ ही इस टीम से खेलते हुए वो हैट्रिक भी अपने नाम कर चुके हैं।
Reels बनाने की गंदी आदत लग गई है हार्दिक पांड्या को
*हार्दिक पांड्या ने आज फिर से नई रील वीडियो की है पोस्ट।
*फिर से इस रील वीडियो में ये खिलाड़ी वर्क आउट कर रहा है।
*ऐसे वीडियो कई दिनों से पोस्ट कर रहा है ये ऑलराउंडर खिलाड़ी।
*ना जाने किसे क्या साबित करने में लगे हैं हार्दिक इन दिनों।
आज ये रील पोस्ट की है ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने
कुछ दिनों पहले पाठ-पूजा कर रहा था ये खिलाड़ी
IPL 2024 के लिए कुछ प्रकार होगी MI की पूरी टीम
तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, गेराल्ड कोइट्जे, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो