श्रीकांत विराट कोहली

‘उसने जो किया उसमें गलत क्या है?’- विराट के ट्रोलर्स को पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया करारा जवाब

इस मैच में सबसे पहले गेंदबाजों ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया वहीं उनके बाद विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 48वां शतक लगाया।

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और गुरुवार, 19 अक्टूबर को पुणे में खेले गए 17वें मैच में बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की। इस मैच में सबसे पहले गेंदबाजों ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया वहीं उनके बाद विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 48वां शतक लगाया।

आपको बता दें कि, इस मैच में विराट के बल्ले से शतक जरूर निकला लेकिन फिर भी मैच के बाद फैंस सोशल मीडिया पर जमकर उनकी आलोचना कर रहे थे। दरअसल जैसे-जैसे कोहली अपने शतक के करीब पहुंच रहे थे, उन्होंने कई सिंगल लेने से इनकार कर दिया और स्ट्राइक अपने पास रखी। जिससे उन्हें शतक बनाने में मदद मिली। विराट को ऐसा करते हुए देख फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर selfish कह कर ट्रोल करने लगे।

विराट कोहली को लेकर क्रिस श्रीकांत ने किया ये ट्वीट

इसी बीच विराट को जिस तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था वो टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर के श्रीकांत को पसंद नहीं आया। उन्होंने विराट के सपोर्ट में X पर एक ट्वीट किया। श्रीकांत ने लिखा, “विराट ने जो किया उसमें गलत क्या है?

मैं उन लोगों से सवाल करता हूं जो क्रिकेट को नहीं समझते हैं, ध्यान दें कि वर्ल्ड कप में शतक बनाना बहुत बड़ी बात है, @imVkohli इसके और भी बहुत कुछ के हकदार हैं! @klrahul जैसे टीम मैन को बधाई जो चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसके हकदार थे! आप इसका आनंद लीजिए।”

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी

भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक विश्व कप 2023 में लाजवाब रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक खेले चारों ही मैचों में जीत का स्वाद चखा है। ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर भारत ने अपने अभियान का आगाज किया था। इसके बाद टीम ने अफगानिस्तान और फिर पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हार का स्वाद चखाया। वहीं, गुरुवार को टीम इंडिया ने बांग्लादेश को भी 7 विकेट से रौंदते हुए जीत का चौका लगाया।

यह भी पढ़ें :इतने दिनों के लिए अब क्रिकेट से दूर हो गए हार्दिक पांड्या

close whatsapp