जानिए कैसे एलिस्टेयर कुक ने जॉनी बेयरस्टो की धमाकेदार पारी को किया बयां - क्रिकट्रैकर हिंदी

जानिए कैसे एलिस्टेयर कुक ने जॉनी बेयरस्टो की धमाकेदार पारी को किया बयां

एलिस्टेयर कुक ने कहा जॉनी बेयरस्टो की बल्लेबाजी को बयां करना आसान नहीं है।

Jonny Bairstow and Alastair Cook. (Photo Source: Twitter)
Jonny Bairstow and Alastair Cook. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 92 गेंदों पर 136 रनों की शानदार पारी खेली और मेजबान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पांच विकेट की जीत दर्ज करने मदद की। जॉनी बेयरस्टो ने अपनी इस तूफानी पारी के दौरान 14 चौकें और 7 छक्के लगाए, और इस दौरान उन्होंने बतौर इंग्लैंड बल्लेबाज दूसरा सबसे तेज शतक (77 गेंदों में) बनाया। उन्हें इस बेतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ट्रेंट ब्रिज में खेले गए इस मुकाबले में दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने कप्तान बेन स्टोक्स (70 गेंदों में नाबाद 75 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 121 गेंदों पर 179 रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन जीत के लिए 299 रनों का सफलतापूर्वक पीछा करने में अहम भूमिका निभाई।

जॉनी बेयरस्टो की बल्लेबाजी को बयां करना आसान नहीं है: एलिस्टेयर कुक

न्यूजीलैंड पर इस यादगार जीत के साथ इंग्लैंड ने घरेलू टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है, जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 23 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान सर एलिस्टेयर कुक ने जॉनी बेयरस्टो की तारीफ करते हुए उनकी पारी की तुलना ‘चीट मोड’ पर पर ‘ब्रायन लारा के क्रिकेट’, एक प्ले स्टेशन के खेल से की।

एलिस्टेयर कुक ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल के लिए कमेंट्री करते हुए कहा: “मुझे लगता है कि ट्रेंट ब्रिज में खेले गए मैच के अंतिम पड़ाव में जिस तरह की बल्लेबाजी की गई, उस पर मैं टिप्पणी करने के लिए सबसे कम योग्य हूं। इसलिए, मैं इस जबरदस्त प्रदर्शन को एक वाक्य में समेटने की कोशिश कर रहा हूं। जॉनी बेयरस्टो ने मैच के अंतिम घंटे में जिस तरह तूफानी बल्लेबाजी की, वह ‘ब्रायन लारा क्रिकेट’ गेम को चीट मोड पर खेलने जैसा है।”

आपको बता दें, ट्रेंट ब्रिज में खेले गए इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों टीमों ने कुल मिलाकर दोनों परियों में 1675 रन बनाए जबकि 31 विकेट गिरे।

close whatsapp