वाशिंगटन सुंदर ने नहीं पकड़ा कैच तो रोहित शर्मा ने बीच में मैदान में दी उन्हें गंदी गालियां - क्रिकट्रैकर हिंदी

वाशिंगटन सुंदर ने नहीं पकड़ा कैच तो रोहित शर्मा ने बीच में मैदान में दी उन्हें गंदी गालियां

बांग्लादेश और भारत के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस मैच को 1 विकेट से अपने नाम किया।

Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

बांग्लादेश और भारत के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस मैच को 1 विकेट से अपने नाम किया। मेहदी हसन मिराज ने मस्तफिजुर रहमान के साथ दसवें विकेट के लिए 42 गेंद में 51 रन की नाबाद साझेदारी करके अपनी टीम को 24 गेंद और 1 विकेट रहते जीत दिला दी। किस्मत ने भी मेहदी का काफी साथ दिया क्योंकि भारतीय फील्डरों ने उनके कई कैच छोड़े जिसकी वजह से होने मैच गंवाना पड़ा।

कुछ ऐसा ही देखने को मिला बांग्लादेश की पारी के 43वें ओवर में जब शार्दुल ठाकुर की गेंद पर वाशिंगटन सुंदर आराम से कैच पकड़ सकते थे लेकिन लाइट की वजह से उन्हें गेंद नहीं दिखी और उन्होंने इस कैच को पकड़ने की भी कोशिश नहीं की। उस समय सुंदर थर्ड मैन में खड़े हुए थे।

वाशिंगटन सुंदर की इस गलती पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिल्कुल भी खुश नहीं हुए और उन्होंने अपने टीम के साथी पर ही जमकर भड़ास निकाल दिया। उन्होंने सुंदर को कुछ अपशब्द भी कहे। रोहित के मुताबिक सुंदर ने इस कैच को पकड़ने की कोशिश ही नहीं की जिसकी वजह से भारतीय कप्तान काफी गुस्सा हो गए। इसी के चलते शर्मा को कहते हुए सुना, ‘यह क्या बेवकूफी है **।’

ये रही वीडियो:

मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 186 रन बनाए। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 70 गेंदों में पांच चौके और 4 छक्कों की मदद से 73 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 27 रन का योगदान दिया।

बांग्लादेश की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 10 ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा इबादत हुसैन ने 8.2 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट झटके।

187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान बांग्लादेश ने एक समय अपने 9 विकेट 136 रन पर ही गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद मेहदी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई। उन्होंने 39 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। उनके अलावा कप्तान लिटन दास ने 41 रन की बहुमूल्य पारी खेली।

भारत की ओर से कुलदीप सेन और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया।

close whatsapp