बिना सेमीफाइनल खेले ही भारत की होगी फाइनल में एंट्री! पाकिस्तान होगा बाहर
10 नवंबर को खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल।
अद्यतन - नवम्बर 9, 2022 10:47 पूर्वाह्न

पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया ने जारी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अब वे 10 नवंबर, गुरुवार को एडिलेड ओवल में इंग्लैंड से भिड़ेंगे और वहां उनकी नजरें अब फाइनल में जगह बनाने पर होगी। बता दें कि, भारत ने 2007 में टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण के बाद से खिताब नहीं जीता है।
सभी चार टीमें, यानी भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सुपर 12 चरण में कुछ शानदार प्रदर्शन किए, लेकिन बारिश ने उनकी इस जर्नी में कई मौकों पर कई टीमों का खेल खराब किया। बारिश की वजह से गत चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया भी नॉकआउट चरण में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका।
ऑस्ट्रेलियाई मौसम की स्थिति को देखते हुए, कोई भी टीम नहीं चाहेगी कि बारिश उनके सेमीफाइनल मैच में बाधा डाले। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है, लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है तो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीमों को फायदा होगा।
अगर मैच हुआ रद्द तो भारत पहुंच जाएगा फाइनल में
यदि भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से धुल जाता है, तो भारत अपने ग्रुप की अंक तालिका में अपनी स्थिति के आधार पर टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पहुंच जाएगा। ग्रुप 2 में भारत आठ अंकों के साथ पहले स्थान पर रहा, जबकि ग्रुप 1 में इंग्लैंड सात अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इस प्रकार, ऐसे मामले में भारत को फायदा होगा। इसी तरह, यदि न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबला रद्द हो जाता है, तो कीवी टीम फाइनल में जगह बना लेगी।
हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले के दिन बारिश की संभावना न के बराबर है और उम्मीद है कि फैंस को पूरे 40 ओवर का मैच देखने को मिलेगा। सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीमें चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए 13 नवंबर को मेलबर्न में एमसीजी में होने वाले फ़ाइनल में आमने-सामने होंगे।