क्या चैंपियंस ट्राॅफी के लिए पाकिस्तान जाएगी भारत? जाने BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने क्या कहा - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या चैंपियंस ट्राॅफी के लिए पाकिस्तान जाएगी भारत? जाने BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने क्या कहा

चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के मेजबानी अधिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास हैं।

Rajeev Shukla
Rajeev Shukla. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में हिस्सा लेने को लेकर बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि इस बार यह चैंपियंस ट्राॅफी पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली है।

तो वहीं इस बात की पूरी संभवाना है कि अगले साल फरवरी और मार्च महीने में यह मल्टीनेशनल टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। लेकिन भारत और पाकिस्तान की सरकार के बीच लगातार चले आ रहे मतभेद के चलते, भारतीय क्रिकेट टीम के इसमें हिस्सा लेने की कम ही संभावना है।

दूसरी ओर, अब क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्राॅफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं? इस बात को लेकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने बड़ा बयान दिया है। शुक्ला का कहना है कि यह पूरी तरह से भारत सरकार पर निर्भर है।

राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि हाल में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में जब राजीव शुक्ला से पूछा गया कि क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्राॅफी के लिए पाकिस्तान जाएगी तो उन्होंने कहा- देखिए अभी चैंपियंस ट्राॅफी आगे आने वाली है। इस मामले में हमें जो भी भारत सरकार कहेगी वो हम करेंगे। अगर हमें भारत सरकार इजाजत देगी तो हम अपनी टीम पाकिस्तान भेजेंगे। इस पूरे मामले में हम भारत सरकार के फैसले के हिसाब से काम करेंगे।

देखें राजीव शुक्ला का ये इंटरव्यू

साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले एशिया कप 2023 के मेजबानी अधिकार भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास थे। लेकिन भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान जाने की इजाजत ना मिलने की वजह से, भारतीय क्रिकेट टीम अपने मैच हाईब्रिड माॅडल पर खेलती हुई नजर आई थी। भारत ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे। तो वहीं इस बार भी इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्राॅफी के अपने सारे मैच एक बार फिर से हाईब्रिड माॅडल में खेलती हुई नजर आ सकती है।

close whatsapp