मुश्ताक अहमद के बड़े बोल, कहा टीम इंडिया में फूट पड़ गई है
टीम इंडिया अब 2 भागों में हो चुकी है-मुश्ताक अहमद।
अद्यतन - नवम्बर 11, 2021 1:32 अपराह्न

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बयान देकर सुर्खियों में बने रहते हैं, अब ऐसा ही काम पाक टीम के पूर्व खिलाड़ी रहे मुश्ताक अहमद ने कर दिया है। इस बार मुश्ताक ने अपने बयान में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया को लेकर काफी कुछ बोला है, जिसके बाद उनके इस बयान की चर्चा भारत में शुरू हो चुकी है।
मुश्ताक अहमद के अनुसार टीम इंडिया 2 गुटों में बंट गई है
जैसे ही टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार 2 हार मिली, उसके बाद से ही टीम के माहौल ड्रेसिंग रूम को लेकर अलग-अलग खबर सामने आ रही थी। कोई इन खबरों को सच मान रहा था, तो कोई इन दावों को अफवाह बता रहा था। लेकिन मुश्ताक अहमद के ताजा बयान ने इस मामले को और हवा देने की कोशिश की है, साथ ही ये पूर्व खिलाड़ी बड़े-बड़े दावे करने में लगा है।
*टीम इंडिया अब 2 भागों में हो चुकी है-मुश्ताक अहमद।
*अहमद के अनुसार टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल सही नहीं है।
*विराट कोहली जल्द ही देश से क्रिकेट खेलना छोड़ देंगे-मुश्ताक अहमद।
*इस पूर्व खिलाड़ी के अनुसार टीम इंडिया में दिल्ली और मुंबई का ग्रुप बन चुका है।
पहले भी आई थी ऐसी खबर
इससे पहले टीम इंडिया ने जब इंग्लैंड का दौर किया था और वहां टेस्ट सीरीज खेली थी। तब भी टीम इंडिया में फूट पड़ने की बात सबके सामने आई थी और बताया गया था कि कुछ खिलाड़ी विराट से खुश नहीं हैं। जिसमें रहाणे, पुजार और अश्विन का नाम सबसे आगे आया था और कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इन खिलाड़ियों ने बोर्ड से विराट की शिकायत की थी। लेकिन इस मामले को लेकर किसी ने भी खुलकर कभी भी बयान नहीं दिया।