Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जनवरी 11- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Yuzvendra Chahal, Rahul Dravid and David Warner. (Image Source: Getty Images)
Yuzvendra Chahal, Rahul Dravid and David Warner. (Image Source: Getty Images)

1. IND vs AFG 2024: राहुल द्रविड़ ने बताई ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को अफगानिस्तान सीरीज के लिए नहीं चुने जाने की असली वजह

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस बात से साफ इनकार किया है कि अनुशासनात्मक चिंताओं के कारण ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए टीम में उन्हें नहीं चुना गया है। दरअसल, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. AUS vs WI 2024: क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ODI और T20I सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की ODI और T20I सीरीज के लिए दोनों टीमों की घोषणा कर दी है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने दुनिया भर की टी-20 लीगों में प्रतिबद्धता के कारण कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को ODI सीरीज के लिए नहीं चुना हैं, लेकिन वेस्टइंडीज का T20I स्क्वॉड काफी मजबूत नजर आ रहा है, क्योंकि सभी स्टार प्लेयर ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने लौट रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. AUS vs WI 2024: वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज में न चुने जाने पर छलका Marcus Stoinis का दर्द

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर दो मैचों की टेस्ट, तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज में खेलती हुई नजर आएगी। तो वहीं आपको बता दें कि कैरबियाई टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को जगह नहीं दी गई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. टॉम करन का बुरा दौर जारी, पहले लगा चार मैच का बैन, अब BBL के पूरे सीजन से बाहर

इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम करन के लिए बीबीएल 2023-24 सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इस बीच घुटने की चोट के कारण वह पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। आपको बता, टॉम करन को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मेलबर्न स्टार्स के मुकाबले के दौरान उन्हें चोट लग गई थी, जिस कारण से वह टूर्नामेंट से अब बाहर हो गए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. क्रिकेट जगत के तमाम लोगों ने Rahul Dravid को उनके जन्मदिन पर दी ढेर सारी शुभकामनाएं

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आज यानी 11 जनवरी को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। राहुल द्रविड़ को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने भारत की ओर से 164 टेस्ट मैच, 344 वनडे और एक T20I खेला है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. अफगानिस्तान के पास अच्छी बल्लेबाजी है और इसका दबाव भारतीय गेंदबाजों पर भी होगा- आकाश चोपड़ा

भारत और अफगानिस्तान 11 जनवरी को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। मैच से पहले, फेमस क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने एक हालिया वीडियो में इस मैच का प्रिव्यू करते हुए अपनी राय साझा की। चोपड़ा ने अफगानिस्तान की मजबूत टीम को लेकर बात करते हुए अपने चर्चा की शुरुआत की इसके साथ ही उन्होंने राशिद खान की को लेकर भी अपना बयान दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. SA20 में सफलता के लिए कैरेबियन बल्लेबाज निकोलस पूरन का तगड़ा प्लान तैयार

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने पिछले कुछ वर्षों में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने जिस भी टीम की ओर से खेला है, निरंतर रन बनाए हैं। SA20 के दूसरे सीजन में डरबन सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व करने और अपने इसी प्रदर्शन को दोहराने को लेकर निकोलस पूरन ने खुलकर बात की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. अच्छा तो इस कारण के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज में नहीं खेल रहे हैं युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल ने अपनी स्पिन के दम पर टीम इंडिया के लिए कई बार जीत की कहानी लिखी है। लेकिन अब ये खिलाड़ी लगातार टीम का हिस्सा नहीं है, जिसने स्पिनर सहित उनके फैन्स को निराश किया है। इस बीच चहल को लेकर एक अपडेट आई है, जो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. जब ऑस्ट्रेलिया में भारतीय फैंस ही बन गए थे रोहित शर्मा के दुश्मन! पूर्व क्रिकेटर ने याद किया हैरान कर देने वाला किस्सा

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय फैंस की गालियों का शिकार हुए थे। प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने साल 2012 के भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का जिक्र किया, जब फैंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को गाली दे रहे थे, और सलामी बल्लेबाज ने अपना आप खो दिया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर के जरिए डेविड वार्नर लेंगे ग्रैंड एंट्री

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर बिग बैश लीग 2023-24 सीजन में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर से शानदार एंट्री लेंगे। बता दें, डेविड वार्नर इस समय खेली जा रही इस लीग में सिडनी थंडर की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे और टीम का अगला मैच सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ है। यही नहीं जैसे ही डेविड वार्नर हेलीकॉप्टर के जरिए सिडनी ग्राउंड में आएंगे वैसे ही उनके लिए ‘Thanks Dave’ लोगो को भी आउटफील्ड में देखा जाएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. 20 साल के युवा समझेंगे कि भारत को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जितने के लिए रोहित-विराट जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है- एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को T20I टीम वापस बुलाने के भारत के फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि युवा खिलाड़ी दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी के महत्व को समझ सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए