MI टीम को मिला सस्ता Lasith Malinga, नहीं बदली ईशान किशन की मस्ती करने की आदत - क्रिकट्रैकर हिंदी

MI टीम को मिला सस्ता Lasith Malinga, नहीं बदली ईशान किशन की मस्ती करने की आदत

MI टीम के सोशल मीडिया पर अभ्यास सत्र से जुड़ा एक वीडियो किया गया है पोस्ट।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

ईशान किशन ने जब से IPL 2024 के लिए मुंबई टीम में एंट्री मारी है, तब से उनकी मस्ती हर वीडियो में देखने को मिल रही है। साथ ही ये खिलाड़ी हर नेट सेशन में कड़ा अभ्यास करने में लगा हुआ है, इस बीच फिर MI टीम ने एक और नया वीडियो फैन्स के साथ में शेयर किया है। जिसमें ईशान को देख आप अपनी हंसी को नहीं रूक पाएंगे और ये वीडियो तेजी से शेयर भी किया जा रहा है।

सभी को हिटमैन का इंतजार है

MI टीम के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या से लेकर ईशान किशन सहित कई अहम खिलाड़ी जुड़ गए हैं, साथ ही इन खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। लेकिन फैन्स को सिर्फ और सिर्फ हिटमैन यानी की टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का इंतजार है, तो अभी तक टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए हैं।

ईशान किशन को अब Lasith Malinga जैसी गेंदबाजी करनी है

*MI टीम के सोशल मीडिया पर अभ्यास सत्र से जुड़ा एक वीडियो किया गया है पोस्ट।
*जहां इस वीडियो में ईशान किशन पूरी तरह से मस्ती के मूड में आ रहे हैं नजर।
*इस दौरान ईशान ने पहना Malinga के बालों जैसा विग, उनका गेंदबाज एक्शन किया कॉपी।
*अब इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को किया जा रहा है काफी ज्यादा ही पसंद।

एक नजर ईशान किशन के फनी वीडियो पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

अभ्यास सत्र में फन कम नहीं होना चाहिए

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

अब हार्दिक को मिलने लगा है फैन्स का साथ

दूसरी ओर जैसे ही हार्दिक मुंबई टीम के साथ जुड़े हैं, वैसे ही फैन्स के तेवर भी पांड्या के लिए नरम पड़ गए हैं। जो भी वीडियो MI टीम सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है, उसके कमेंट बॉक्स में हार्दिक को फैन्स सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं हार्दिक ने किसी विवाद को लेकर खुलकर बात नहीं की है और उन्होंने साफ कह दिया था कि वो मीडिया में किसी तरह का कोई बयान नहीं देते हैं। वैसे MI टीम का पहला मैच IPL 2024 में गुजरात से होगा और ये मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

close whatsapp