एशेज सीरीज के बीच डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास पोस्ट, कही ये बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशेज सीरीज के बीच डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास पोस्ट, कही ये बड़ी बात

डेविड वॉर्नर ने एशेज सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 141 रन ही बनाए हैं।

david warner
david warner

ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड में मौजूद है। जहां अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन कमाल का रहा। कंगारू टीम ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है और अपना दबदबा बनाए रखा है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन इस सीरीज में अब तक कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक अपनी टीम के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। हालांकि, इस सीरीज के बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सुर्खियां बटोरी है।

डेविड वॉर्नर ने शेयर किया खास पोस्ट 

बता दें डेविड वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक कोट्स शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि,  “When my circle got smaller, my vision got clearer. There’s strength in loyalty, not numbers। बता दें कि उनके इस पोस्ट पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

वहीं डेविड वॉर्नर के परफॉर्मेंस की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चिंताओं में से उनकी फॉर्म भी है, क्योंकि पहले तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने सिर्फ 141 रन ही बनाए हैं। उनके खराब फॉर्म के कारण फैंस और कई दिग्गज खिलाड़ियों का कहना है कि वॉर्नर को आगामी मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देना चाहिए। वॉर्नर की सबसे बड़ी कमजोरी इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड की खतरनाक गेंदबाजी भी बनी हुई है। दरअसल, ब्रॉड उन्हें लगातर आउट करने में सफल रहे हैं।

बता दें कि चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ओल्ड ट्रैफर्ड में डेविड वॉर्नर के चयन पर विचार विमर्श कर सकती है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे, साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी सस्ते में आउट हो गए  थे और मौजूदा एशेज में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प हो सकता है कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग में डेविड वॉर्नर को शामिल करती है या नहीं।

यहां पढ़ें: ‘साउथ अफ्रीका में उनके जैसे खिलाड़ी की….’- अजिंक्य रहाणे को लेकर विक्रम राठौर ने कही बड़ी बात

close whatsapp