'129 का स्ट्राइक रेट' टी20 क्रिकेट में बाबर आजम के स्ट्राइक रेट का रमीज राजा ने उड़ाया मजाक, देखें वायरल वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘129 का स्ट्राइक रेट’ टी20 क्रिकेट में बाबर आजम के स्ट्राइक रेट का रमीज राजा ने उड़ाया मजाक, देखें वायरल वीडियो

बहुत ही जल्द बाबर टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे

Ramiz Raja and Babar Azam (Image Credit- Twitter X)
Ramiz Raja and Babar Azam (Image Credit- Twitter X)

क्रिकेट जगत में अक्सर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से तुलना देखने को मिलती रहती है। हालांकि, टी20 क्रिकेट में कोहली के स्ट्राइक रेट के मामले में बाबर कहीं नहीं टिकते हैं।

साथ ही बाबर आजम की टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट को लेकर अक्सर आलोचना देखने को मिलती रहती है। तो वहीं अब इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी और क्रिकेट कमेंटेटर रमीज राजा, बाबर के स्ट्राइक रेट का मजाक उड़ाते हुए नजर आए हैं।

रमीज राजा ने बाबर आजम के स्ट्राइक रेट का मजाक उड़ाया

बता दें कि इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रही है। यह वीडियो पाकिस्तान के किसी क्रिकेट टाॅक शो की है। इस वीडियो में बाबर की कसरत करते हुए एक फोटो को देखते हुए रमीज कहते हैं, पहले ये बताओ किस लिए है ये एक्सरसाइज। तो बाबर कहते हैं, ये एक्सरसाइज बैलेंस के लिए थी और मोस्टली सोल्डर्स के लिए। इसके बाद रमीज कहते हैं कुछ फर्क पड़ा, 129 का स्ट्राइक रेट आपको ऐसे ही मिला है।

देखें बाबर आजम की ये वायरल वीडियो

दूसरी ओर, आपको पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में जानकारी दें, तो वह इस समय चार मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सामना कर रही है। तो वहीं अभी तक इस सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहला और तीसरा मैच तो बारिश की भेंट चढ़ गया। दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराया था। तो वहीं अब 30 मई को दोनों टीमों के बीच चौथा व आखिरी मैच कींग्सटन ओवल, लंदम में खेला जाएगा।

साथ ही इस सीरीज के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम यहां से सीधे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यूएसए की उड़ान भरेगी। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम की कप्तानी में 6 जून को यूएसए का सामना करने वाली है।

close whatsapp