IPL 2022: आईपीएल से पहले करुण नायर ने अपने प्रदर्शन को लेकर मजेदार अंदाज में कही यह बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: आईपीएल से पहले करुण नायर ने अपने प्रदर्शन को लेकर मजेदार अंदाज में कही यह बात

करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट मैच में 303 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Karun Nair
Karun Nair. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए दो दिवसीय मेगा नीलामी फरवरी में आयोजित की गयी थी जिसमें कुल 600 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। कई युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ पुराने खिलाड़ियों को भी खरीदार मिले हैं। उनमें से एक नाम दांए हाथ के बल्लेबाज करुण नायर का था। इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 1.40 करोड़ रुपए की रकम में खरीदा था।

हालांकि नायर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है जबकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2016 में इंग्लैड के खिलाफ भारतीय टीम की तरफ से शानदार 303 रनों की पारी खेली थी। लेकिन उसके बाद से वह आउट ऑफ फॉर्म होने के कारण टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने में नाकाम रहे। इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में 2 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें वह केवल 46 रन ही बना सके।

करुण नायर ने अपने IPL करियर की शुरुआत 2013 में की थी और 2014 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 142.24 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। उसके बाद वह अन्य टीमों की तरफ से खेले लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर उन्हें अपने खेमें में शामिल कर लिया है। नायर ने IPL 2022 सीजन की शुरुआत से पहले अपने प्रदर्शन को लेकर प्रातक्रिया दी है।

“जब भी मैं रन बनाता हूं तो उसी मैच में कोई और बेहतर स्कोर करता है”- करुण नायर

नायर ने RR द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा “मैं कभी भी टी-20 क्रिकेट में किसी टीम का मुख्य खिलाड़ी नहीं रहा इस बारे में मेरी राय है कि जब भी मैं रन बनाता हूं उस दौरान मेरी टीम का खिलाड़ी होता है जो उसी मैच में बेहतर स्कोर करता है।”

उन्होंने आगे कहा “मुझे लोग टी-20 खिलाड़ी के रूप में नहीं देखते क्योंकि मुझे काफी समय से अलग-अलग भूमिकाएं निभाने को कहा जाता है जो हमेशा काम नहीं आती। हालांकि मैं राजस्थान के लिए एक सफल सीजन की उम्मीद कर रहा हूं और जो भी मुझे करने को कहा गया है मैं उस पर पूरा फोकस कर रहा हूं।”

RR की तारीफ में नायर ने कहा “पहले जब मैं राजस्थान के लिए खेलता था तब से चीजें काफी बदल गयी हैं। लेकिन यह टीम मेरे लिए एक घर के समान है। हमारे पास एक शानदार टीम है और मुझे यहां सभी से मिलने पर अच्छा महसूस हो रहा है। मैं क्रिकेट का एक रोमांचक ब्रांड खेलने के लिए उत्सुक हूं। मुझे संजू के साथ खेलना पसंद है और मैं उसके साथ खेलने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि कुमार संगकारा और जुबिन भरूचा के साथ संजू ने मुझे टीम में वापस लाने के लिए मुझ पर विश्वास दिखाया है।”

close whatsapp