अंबाती रायडू की जगह खाने वाले विजय शंकर आज गायब हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से
विजय शंकर ने टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर बनाई थी अपनी जगह।
अद्यतन - अक्टूबर 1, 2022 6:05 अपराह्न

टीम इंडिया में बीते कुछ सालों के दौरान कई ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका मिला, जिसमें से एक नाम था विजय शंकर का। जी हां, वो ही विजय शंकर जो जितनी तेजी से टीम इंडिया में आए थे, उतनी ही तेजी से बाहर भी हो गए और आज इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं हैं।
विजय शंकर पर फैन्स ने काफी बार निशाना साधा था
ये वहीं खिलाड़ी हैं जिसने 2019 का 50 ओवर वर्ल्ड कप खेला था, शंकर का चयन टीम इंडिया में अंबाती रायडू की जगह हुआ था और फैन्स को बस ये ही बात पसंद नहीं आई थी। जिसके बाद सेलेक्टर्स और इस खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।
अंबाती रायडू की जगह टीम में आने वाले विजय शंकर अब गुमनाम हैं!
*विजय शंकर ने टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर बनाई थी अपनी जगह।
*टीम इंडिया के लिए इस खिलाड़ी ने खेले थे कुल 12 वनडे मैच ।
*9 इंटरनेशनल टी-20 मुकाबलों में शंकर के बल्ले से निकले थे सिर्फ 101 रन।
*साल 2019 में विजय ने खेला था टीम इंडिया से आखिरी वनडे और टी-20 मैच।
सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं विजय शंकर
इस साल के IPL में भी फेल रहा था ये ऑलराउंडर खिलाड़ी
इस साल विजय शंकर IPL जीतने वाली टीम गुजरात का हिस्सा थे, शुरूआत में इस खिलाड़ी को कई मौके मिले थे। लेकिन फिर हार्दिक ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया और शंकर ने इस साल काफी कम मैच खेले।