आज-कल क्या कर रहे हैं टी-20 वर्ल्ड कप के हीरो जोगिंदर शर्मा? - क्रिकट्रैकर हिंदी

आज-कल क्या कर रहे हैं टी-20 वर्ल्ड कप के हीरो जोगिंदर शर्मा?

जोगिंदर शर्मा ने साल 2004 में किया था टीम इंडिया के लिए डेब्यू।

Joginder Sharma (Image Credit- Instagram)
Joginder Sharma (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया ने सबसे पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रचा था, टीम के इस कारनामे के पीछे तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा का बहुत बड़ा हाथ था। लेकिन उसके बाद ये गेंदबाज ज्यादा समय तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहा, उसके बावजूद आज भी जोगिंदर शर्मा का नाम बहुत है।

जोगिंदर शर्मा के आगे पाकिस्तान टीम फेल हो गई थी

टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में टीम इंडिया का सामना फाइनल में पाकिस्तान से था, जिसमें मैच का आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा डाल रहे थे और आखिरी गेंद पर उन्होंने विकेट लेकर टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप जीता दिया था।

जोगिंदर शर्मा के साथ टीम इंडिया में काफी गलत हुआ

*जोगिंदर शर्मा ने साल 2004 में किया था टीम इंडिया के लिए डेब्यू।
*अपने करियर में शर्मा ने टीम इंडिया से खेले 4 वनडे और 4 टी-20 मैच।
*लेकिन उसके बाद इस खिलाड़ी को नहीं दिया गया कभी भी मौका।
*चेन्नई टीम से कुछ समय के लिए आईपीएल भी खेला था इस खिलाड़ी ने।

फिटनेस पर काफी ध्यान देता है ये पूर्व खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jogi Sharma 23 Oct (@jogi23sharma)

अब क्या कर रहा है ये गेंदबाज?

टीम इंडिया से बाहर होने के बाद शर्मा ने काफी समय तक रणजी क्रिकेट खेला, साथ ही वो आईपीएल का भी हिस्सा रहे है। वहीं क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब जोगिंदर शर्मा डीएसपी के पद पर तैनात है, जिससे जुड़ी पोस्ट वो सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं।

2007 के बाद टीम इंडिया नहीं जीत पाई ये खिताब

2007 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया, फिर से इस खिताब को जीतने में नाकाम रही। कई बार धोनी और विराट की कप्तानी में टीम इस खिताब के करीब जरूर पहुंची, लेकिन उसको अपने नाम नहीं कर पाई। अब इस साल अक्टूबर के महीने में इस वर्ल्ड कप का आयोजन होगा।

close whatsapp