राहुल शर्मा पर लगा था नशे की पार्टी करने का आरोप, आज हैं गुमनाम! - क्रिकट्रैकर हिंदी

राहुल शर्मा पर लगा था नशे की पार्टी करने का आरोप, आज हैं गुमनाम!

IPL में कई टीमों का हिस्सा रहे थे राहुल शर्मा।

Rahul Sharma (Image source: Instagram)
Rahul Sharma (Image source: Instagram)

अगर आप शुरूआत से IPL देख रहे हैं, तो सभी को राहुल शर्मा नाम के इस खिलाड़ी के बारे में तो पता ही होगा। पहले IPL और फिर टीम इंडिया में अपना लोहा मनवाने वाला खिलाड़ी, आज के समय पर गुमनामी की जिंदगी जी रहा है।

राहुल शर्मा कहां से खेलते थे घरेलू क्रिकेट?

एक समय ऐसा था कि, जब राहुल शर्मा की फिरकी भरी गेंदबाजी कोई नहीं समझ पा रहा था। लंबे कद का ये स्पिन गेंदबाज अपना घरेलू क्रिकेट पंजाब से खेलता था और फिर IPL में इस खिलाड़ी ने अपनी जगह बनाई थी।

गंभीर आरोपों ने खत्म किया राहुल शर्मा का करियर?

*IPL में कई टीमों का हिस्सा रहे थे राहुल शर्मा।
*एक समय IPL के दौरान राहुल शर्मा आ गए थे विवादों में ।
*स्पिनर पर रेव पार्टी में शामिल होने का भी लगा था आरोप।
*राहुल ने कहा था, दावा सच हुआ को क्रिकेट खेलना छोड़ दूंगा।

टीम इंडिया से खेल चुका है ये खिलाड़ी

44 IPL मैच खेलने वाला खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी भी पहन चुका है, जहां इस स्पिन गेंदबाज ने टीम इंडिया की तरफ से 10 साल पहले डेब्यू किया था। इस दौरान राहुल ने भारतीय टीम से 4 वनडे मैच और 2 टी-20 मैच खेले थे।

IPL में जमकर लिए थे कई विकेट

राहुल शर्मा ने अपने IPL करियर में अलग-अलग टीमों से कुल 44 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 40 विकेट हैं। अगर बात करें आखिरी मैच कि तो, राहुल ने अपना आखिरी IPL मैच साल 2014 में राजस्थान टीम के खिलाफ खेला था और उसके बाद उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है ये खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Sharma (@imrahulsharma3)

close whatsapp