कौन सा बल्लेबाज तोड़ेगा ब्रायन लारा का 400 नॉटआउट वाला महारिकॉर्ड- इस भारतीय खिलाड़ी पर लगाया दांव

कौन तोड़ेगा ब्रायन लारा का 400 नॉटआउट वाला महारिकॉर्ड- इस भारतीय बल्लेबाज पर लगे दांव

ब्रायन लारा ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो उनके 400 नॉटआउट रन का रिकॉर्ड तोड़ेगा।

Brian Lara
Brian Lara. (Photo by Aalok Soni/Hindustan Times via Getty Images)

यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 9 मैच खेले हैं, लेकिन महान क्रिकेटर ब्रायन लारा को लगता है कि अगर कोई खिलाड़ी है, जो उनका नाबाद 400 रन वाला रिकॉर्ड और उसके साथ ही उनकी बुलंद उपलब्धियों के करीब पहुंच सकता है, तो वह भारत के 22 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं। 

ब्रायन लारा द्वारा जायसवाल की अत्यधिक प्रशंसा अचानक नहीं की गई है। बाएं हाथ के यह दोनों बल्लेबाज एक विशेष बॉन्ड साझा करते हैं। उन्होंने पिछले साल आईपीएल के दौरान ‘सुबह चार बजे की बातचीत’ के बाद काफी समय साथ बिताया था। तब लारा सनराइजर्स हैदराबाद को कोचिंग दे रहे थे और युवा सलामी बल्लेबाज जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के साथ थे। 

आईपीएल 2023 के बाद से बहुत कुछ बदल गया है और जायसवाल अब भारत की टेस्ट और टी20 टीम का मुख्य हिस्सा हैं। लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन उल्लेखनीय है। उन्होंने आईपीएल की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में दो दोहरे शतक सहित तीन शतकों के साथ रन बनाए, इसमें उनका औसत 70 के करीब है। जिस चीज ने लारा को प्रभावित किया है वह है खेल की स्थिति के अनुसार जायसवाल के गियर बदलने की क्षमता।

ब्रायन लारा ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर बात करते हुए कहा-

‘‘अगर मुझे लगता है कि मेरे रिकॉर्ड को खतरा है तो जायसवाल के पास ऐसा करने का बहुत अच्छा मौका है। उसके पास क्षमता है, पहले ही वह दो दोहरे शतक लगा चुका है। वह इतना अच्छा है। मैं केवल यही बता सकता हूं कि मुझे लगता है कि वह एक उत्कृष्ट युवा क्रिकेटर है। मुझे उसके बारे में जो पसंद है वह यह है कि वह बहुत विनम्र है और काम करने का इच्छुक है। पहली बार (पिछले साल) जब मैं उससे मिला था तो तुरंत मैंने खुद को उससे जुड़ा हुआ पाया।”

‘‘मैच (सनराइजर्स बनाम रॉयल्स) के बाद मैं कैरेबिया के अपने एक दोस्त के साथ होटल गया जो जोस बटलर को जानता था। आधी रात थी और जायसवाल ने मुझे ढूंढ लिया। मैं सुबह चार बजे होटल से गया। वह बस अधिक से अधिक सुनना चाहता था। यह उसके अद्भुत गुणों में से एक है। जितना संभव हो उतना सीखने ही उसकी क्षमता। हमारी बातचीत उसे एक बेहतर क्रिकेटर बनाने की कोशिश करने के बारे में थी। मैं हर किसी के लिए उपलब्ध हूं जिसके पास मेरा नंबर है। मैं क्रिकेट पर बात करके खुश हूं।”

अब देखना होगा की क्या यशस्वी जायसवाल ब्रायन लारा की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं या नहीं?

close whatsapp