जाने अभी तक आईपीएल में कितनी बार कप्तानों को ट्रेड किया गया है? - क्रिकट्रैकर हिंदी

जाने अभी तक आईपीएल में कितनी बार कप्तानों को ट्रेड किया गया है?

खिलाड़ियों के रिटेंशन की डेडलाइन भी अब नजदीक आ गई है और कई फ्रेंचाइजियों के बीच खिलाड़ियों के ट्रेड को लेकर भी काफी रिपोर्ट सामने आ रही है।

Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)
Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट पिछली बार से भी ज्यादा शानदार होने वाला है। खिलाड़ियों के रिटेंशन की डेडलाइन भी अब नजदीक आ गई है और कई फ्रेंचाइजियों के बीच खिलाड़ियों के ट्रेड को लेकर भी काफी रिपोर्ट सामने आ रही है।

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में शामिल होने के लिए तैयार है। बता दें, हार्दिक पांड्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस से 2015 में की थी और इस बेहतरीन ऑलराउंडर ने 2022 और 2023 आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी भी की थी। उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 की ट्रॉफी को अपने नाम किया और 2023 सीजन के फाइनल में अपनी जगह बनाई। हालांकि फाइनल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

तमाम लोग इस चीज को देखकर काफी हैरान है की हार्दिक पांड्या आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ रुपए में ट्रेड किया है। रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या अपनी ट्रांसफर फीस के 50% कमा सकते हैं।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि जब आईपीएल में किसी टीम के कप्तान को ट्रेड किया गया है। इससे पहले आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स से ट्रेड किया था।

हार्दिक पांड्या आईपीएल में रच सकते हैं इतिहास

दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2020 सीजन काफी अच्छा रहा था और उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि उन्हें फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

अभी तक मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हार्दिक पांड्या के ट्रेड को लेकर कोई भी खबर सामने नहीं आई है लेकिन अगर ऐसा होता है तो हार्दिक पांड्या आईपीएल के इतिहास में तीसरे कप्तान होंगे जिन्हें ट्रेड किया गया हो।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए