DC vs GT Scorecard: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच पिछले मुकाबले में किस टीम की हुई थी जीत, कैसा था स्कोरकार्ड?

DC vs GT Scorecard: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच पिछले मुकाबले में किस टीम की हुई थी जीत, कैसा था स्कोरकार्ड?

दिल्ली ने एकतरफा मुकाबले में गुजरात के खिलाफ 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी।

DC vs GT (Photo Source: BCCI/IPL)
DC vs GT (Photo Source: BCCI/IPL)

DC vs GT Scorecard: आईपीएल 2024 का 40वां मैच शुभमन गिल की गुजरात टाइटन्स और ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज (अप्रैल 24) को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स के डेब्यू के बाद से दोनों टीमों के बीच 4 बार मुकाबला हुआ है। इन 4 मैचों में से दिल्ली ने 2 मैच जीता है और गुजरात 2 बार विजयी हुआ है। दोनों टीमों के पिछले मुकाबले की बात करें तो गुजरात ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उन्हें पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 67 रनों से हराया था।

DC vs GT Scorecard: : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच पिछले मैच में किस टीम की हुई थी जीत?

आईपीएल के जारी सीजन के 32वें मैच में दोनों टीमों नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आमने-सामने आ चुकी हैं। इस मैच में दिल्ली ने एकतरफा मुकाबले में गुजरात के खिलाफ 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी।

Delhi VS Gujarat Last match Scorecard (दिल्ली vs गुजरात के पिछले मैच का स्कोरकार्ड)

मैच की बात करें तो दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान के इस फैसले को टीम के गेंदबाजों ने एकदम सही कर दिखाया। गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात को 17.3 ओवर में मात्र 89 रनों पर ऑलआउट कर दिया था।

गुजरात टीम के 8 खिलाड़ी तो 20 रन के आंकड़ें तक भी नहीं पहुंच पाए थे। राशिद खान ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए थे, तो साई सुदर्शन ने 12 और राहुल तेवतिया ने 10 रनों का योगदान दिया था। दिल्ली कैपिटल्स ने लिए मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए, ईशांत शर्मा व ट्रिस्टन स्टब्स ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा खलील अहमद और अक्षर पटेल भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

इसके बाद, जब दिल्ली गुजरात से मिले 90 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इसे 8.5 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 20 और अभिषेक पोरेल ने 15 रन बनाए, तो ऋषभ पंत 16* और सुमित कुमार 9* रन बनाकर नाबाद रहे।

close whatsapp