जानिए चार साल बाद शुरू हो रही देवधर ट्रॉफी पिछली बार किस टीम ने जीती थी? - क्रिकट्रैकर हिंदी

जानिए चार साल बाद शुरू हो रही देवधर ट्रॉफी पिछली बार किस टीम ने जीती थी?

देवधर ट्रॉफी का आगामी सीजन पुदुचेरी में खेला जाएगा 

Deodhar Trophy (Image Credit- Twitter)
Deodhar Trophy (Image Credit- Twitter)

साल 2020 में कोविड के आने के बाद से भारतीय घरेलू क्रिकेट का काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, अब स्थिति सामान्य होने के बाद लगता है कि भारत का घरेलू क्रिकेट पटरी पर लौटने वाला है। बता दें कि करीब चार बाद बीसीसीआई ने फिर से डीबी देवधर ट्राॅफी आयोजित करने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि साल 1973-74 में टूर्नामेंट की शुरूआत के बाद से लगातार यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है। लेकिन साल 2019 के बाद से इस ट्राॅफी का कोई भी सीजन नहीं खेला गया है। दूसरी ओर आज हम आपको इस आर्टिकल में देवधर ट्राॅफी को आखिरी बार किस टीम ने जीता था, उसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं-

देवधर ट्राॅफी 2019

साल 2019 की चैंपियन टीम के बारे में जानकारी देने से पहले आपको हम बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में कुल तीन टीमें भाग लेती है जो इंडिया ए, बी और सी टीम में विभाजित होती है। तो वहीं पिछले सीजन की बात करें तो यह रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। गौरतलब है कि उस समय इंडिया ए, बी और सी टीम की कमान क्रमश: हनुमा विहारी, पार्थिव पटेल और शुभमन गिल के हाथों में थी।

टूर्नामेंट का पहला मैच इंडिया ए और इंडिया बी टीम के बीच खेला गया था, जिसे इंडिया बी टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ (113) और बाबा अपराजित (101) के शतक के दम पर 108 रनों से जीत लिया था। तो वहीं टूर्नामेंट के अंत में इंडिया बी और इंडिया सी ने फाइनल में प्रवेश किया था।

गौरतलब है कि देवधर ट्राॅफी 2019 का फाइनल मैच 4 नवंबर को खेला गया था, जिसमें पार्थिव पटेल की अगुवाई वाली इंडिया बी टीम ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए। टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल 54 और केदार जाधव ने 86 रनों की पारी खेली, तो विजय शंकर ने 45 और कृष्णप्पा गौतम ने 35 रनों की उपयोगी रन बनाए।

दूसरी तरफ जब शुममन गिल की अगुवाई वाली इंडिया सी की टीम इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 232 रन बना पाई और मैच को 51 रनों से गंवा दिया। इंडिया सी की ओर से प्रियम गर्ग ही 74 रनों की बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे थे।

बता दें कि आखिरी बार देवधर ट्राॅफी को इंडिया बी टीम ने पार्थिव पटेल की कप्तानी में जीता था। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि टूर्नामेंट के आगामी सीजन को कौनसी टीम अपने नाम करती है?

close whatsapp