MS Dhoni

MS Dhoni ने पब्लिक को एंटरटेन किया, CSK जीते या हारे किसे परवाह है? : वीरेंद्र सहवाग

हमें एमएस धोनी की बैटिंग पोजिशन को लेकर चल रही बहस को खत्म कर देना चाहिए: वीरेंद्र सहवाग

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)
MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)

भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आईपीएल के इस सीजन एमएस धोनी (MS Dhoni) के बैटिंग पोजिशन को लेकर खुलकर बात की है। बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ धोनी 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 232 रनों के विशाल रन चेज के दौरान 11 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए।

बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 196 रन ही बना सकी और 35 रनों से उसे हार मिली। धोनी की बैटिंग पोजिशन को लेकर हो रही चर्चाओं की कड़ी में वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि यह उनकी इच्छा है, वह जहां चाहे बल्लेबाज करें।

उन्होंने पब्लिक को एंटरटेन किया- वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर कहा, “हमें एमएस धोनी की बैटिंग पोजिशन को लेकर चल रही बहस को खत्म कर देना चाहिए। वह जानते हैं कि वह क्या करना चाहते हैं। यह उसकी इच्छा है। लेकिन अगर आप मैच जीतना चाहते हैं, तो वह जिस फॉर्म में है और जिस स्ट्राइक रेट पर वह बल्लेबाजी कर रहे है… अन्य बल्लेबाजों को भी उसी लेवल पर खेलना होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मैं बहस में नहीं पड़ना चाहता। वह जहां भी बल्लेबाजी करें, सब ठीक है। उन्होंने अच्छा खेला है, पब्लिक को एंटरटेन किया, चाहे वे जीतें या हारें, किसे परवाह है? उन्होंने पब्लिक को एंटरटेन किया, बस इतना ही।”

प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प

गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीएसके की हार ने इस प्लेऑफ की रेस को और दिलचस्प बना दिया। चेन्नई, दिल्ली और लखनऊ तीनों टीमों के 12-12 अंक है। चेन्नई के अगले दो मुकाबले राजस्थान और बेंगलुरु के खिलाफ है। ऐसे में दोनों मैच सीएसके के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं दिल्ली और लखनऊ के भी सिर्फ दो-दो मुकाबले ही बचे हैं। इसलिए तीनों टीमों के बीच प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

close whatsapp