Asia Cup 2023: जानें कौन हैं Dunith Wellalage, जिन्होंने सुपर फोर मैच में तोड़ दी भारत की कमर - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: जानें कौन हैं Dunith Wellalage, जिन्होंने सुपर फोर मैच में तोड़ दी भारत की कमर

इस गेंदबाज ने कोहली और रोहित जैसे दिग्गजों के विकेट निकाले

Dunith Wellalage (Image Credit- Twitter)
Dunith Wellalage (Image Credit- Twitter)

IND vs SL, Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच आज 12 सितंबर, मंगलवार को एशिया कप सुपर फोर का चौथा मैच, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम इंडिया के टाॅप ऑर्डर को, लंकाई स्पिनर दुनिथ वेलालगे (Dunith Wellalage) ने बिखेर दिया है।

बता दें कि दुनिथ ने बेहतरीन गेंदबाजी के चलते रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल को अपने पहले तीन ओवरों में पवेलियन का रास्ता दिखाया। तो वहीं आइए जानते हैं कौन है दुनिथ वेलालगे, जिन्होंने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर बटोरी सुर्खियां-

Dunith Wellalage श्रीलंका की अंडर-19 टीम की कप्तानी कर चुके हैं

तो वहीं आपको दुनिथ वेलालगे के बारे में जानकारी दें तो बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने श्रीलंका के लिए साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पल्लेकेले में खेले गए पहले वनडे मैच में डेब्यू किया था। बता दें कि अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे।

साथ ही उन्हें अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद नेशनल टीम के लिए चुना गया था। इसके साथ ही वह अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, वेलालगे ने इस टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट लिए थे, जिसमें दो मैच में 5 विकेट हाॅल भी शामिल था।

दूसरी ओर, एशिया कप सुपर फोर के इस मैच में उनके प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने फेंके गए 10 ओवर में 40 रन देकर कुल 5 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 36 ओवर बाद 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं।

ये भी पढ़ें- सितंबर 12- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी