पिता CRPF में तैनात हैं और बेटे रवि कुमार ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में धूम मचा दी
रवि कुमार ने 6 मुकाबलों में 10 विकेट किए अपने नाम।
अद्यतन - फरवरी 6, 2022 10:14 पूर्वाह्न

युवा टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुकी है, वहीं इस टीम से रफ्तार का एक नया सौदागर निकलकर सामने आया है और उसका नाम है रवि कुमार। जी हां, वो ही रवि कुमार जिसने फाइनल में इंग्लैंड की शुरूआत को खराब कर दिया था, अब जितनी शानदार इस गेंदबाज की गेंदबाजी है उतनी ही दिलचस्प रवि के क्रिकेटर बनने की कहानी है। वहीं इस कहानी को पढ़कर आपको भी मजा आ जाएगा, तो चलिए हम बताते हैं कि आखिर ये रवि कुमार है कौन?
रवि कुमार ने अपनी ही मां को दे डाली थी चुनौती
हर अंडर-19 वर्ल्ड कप से कोई ना कोई तेज गेंदबाज जरूर निकलता है, जो अपनी छाप आगे तक छोड़ता है। ऐसे ही तेज गेंदबाज रवि कुमार है, जिन्होंने 6 मैचों में ऐसा गद्दर मचाया है कि हर दिग्गज इस खिलाड़ी की तारीफ कर रहा है। मूल रूप से उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं रवि कुमार, लेकिन वो अपना क्रिकेट बंगाल से खेलते हैं। वहीं रवि के पिता राजिंदर सिंह CRPF में तैनात हैं और अब वो अपने बेटे के प्रदर्शन से काफी ज्यादा खुश हैं।
*रवि कुमार ने 6 मुकाबलों में 10 विकेट किए अपने नाम।
*इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 4 विकेट झटके।
*रवि की मां उन्हें पढ़ाई करने को लेकर बोलती रहती थी।
*लेकिन जवाब में रवि बोलते थे- एक दिन आप मुझे TV पर देखोगे।
फाइनल मुकाबले में इस गेंदबाज ने धूम मचा दी
बंगाल रणजी टीम में बनाई जगह
वहीं अंडर-19 वर्ल्ड कप खत्म होने से पहले ही रवि कुमार का नाम सुर्खियां बटोर रहा था, इस कड़ी में रवि को उनकी मेहनत का फल भी मिल गया। जहां इस वर्ल्ड कप में रवि के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बंगाल की सीनियर टीम में शामिल कर लिया गया है और अब वो आपको रणजी ट्रॉफी में अपनी रफ्तार का जादू चलाते हुए नजर आने वाले हैं।